
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
52 दिन तक चले आईपीएल के महाकुंभ का आज फाइनल और निर्णायक मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला जाना है. जहां पहले क्वालीफायर में चेन्नई ने गुजरात को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई वही एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात ने मुम्बई इंडियंस को धूल चटाते हुए फाइनल मुकाबले में अपनी जगह बनाई
चेन्नई पांचवा खिताब जीतने उतरेगी:
गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा जिसमें गुजरात और चेन्नई की धमाकेदार भिड़ंत देखने को मिलेगी. जहां एक तरफ चेन्नई इस मुकाबले को जीत कर मुम्बई इंडियंस के 5 बार आईपीएल ट्रॉफी जितने की बराबरी करना चाहेगी तो वही गुजरात लागातर अपनी दूसरी आईपीएल ट्रॉफी के फिराक में होगी. एक तरफ जहां अनुभवी महेंद्र सिंह धोनी होंगे तो वही दूसरी तरफ युवा कप्तान और युवाओं के जोश से लबरेज गुजरात टाइटन्स की टीम होगी..युवा जोश आक्रमण और पुराने अनुभव की आज की द्वंद देखने लायक होगी
गिल का चलना है जरूरी:



गुजरात टाइटन्स को अगर अपना दूसरा आईपीएल खिताब जीतना है तो गुजरात के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल को इस मैच में भी अपना जलवा दिखाना होगा. गिल ने इस सीजन कुल 3 शतक के साथ 851 रन बनाए है. वही चेन्नई की पूरी कोशिश गिल को जल्दी चलता करने की भी होगी ताकि गुजरात को समेटा जा सके।