Fri, September 22, 2023

DW Samachar logo

यूपी बॉर्डर पहुँचे राकेश टिकैत, प्रवेश को लेकर मांग पर डटे

Ghazipur border sealed after BKU leader Rakesh Tikait’s supporters break the barricade.
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

दिल्ली के जंतर मंतर पर पिछले 1 महीने से धरने पर बैठे पहलवानों के समर्थन में बीकेयू के किसान नेता ने नए संसद भवन पर महापंचायत का ऐलान किया था जिसके बाद से ही दिल्ली पुलिस ने राजधानी में अपनी सख्ती बढ़ा दी है। दिल्ली के बाहर से आने वाले वाहनों को बॉर्डर पर ही रोक लिया जा रहा है. सुबह 5:30 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक ट्रैफिक की व्यवस्था भी कड़ाई से लागू की गयी है।

बीकेयू कार्यकर्ताओ को रोक रही पुलिस:

नये संसद भवन पर महापंचायत के आवाह्न पर बीकेयू के कार्यकर्ता दिल्ली की तरफ कूच करने लगे अलग अलग जगहों से सभी कार्यकर्ता इस महापंचायत में भाग लेने के लिए निकले तो जरूर लेकिन अलग अलग जगहों पर उनको रोक लिया गया..अमरोहा के बीकेयू कार्यकर्ताओ को जब रोका गया तब तब वो दिल्ली कूच करने की मांग करने लगे, इसके अलावा कई महिला कार्यकर्ता भी कल रात से इस महापंचायत में कूच के लिए निकली थी लेकिन उन्हें भी कल रात दिल्ली पुलिस के द्वारा रोक लिया गया।

दिल्ली पहुँचे राकेश टिकैत:

किसान नेता राकेश टिकैत यूपी बॉर्डर पहुँच चुके है और दिल्ली पुलिस से उनकी प्रवेश को लेकर झड़प भी हुई है, राकेश टिकैत लागातर दिल्ली में प्रवेश की मांग पर अड़े हुए है।

सुरक्षा व्यवस्था है काफी मजबूत:

नये संसद भवन के उद्घाटन समाहरोह के दिन ही जिस तरीके से बीकेयू ने महापंचायत का ऐलान कर दिया इसके बाद से ही दिल्ली में यातायात और सुरक्षाव्यवस्था को सख्ती से लागू कर दिया गया. इन व्यवस्थाओं को देखकर ऐसा लग रहा है कि मानो 15 अगस्त या 26 जनवरी के माहौल बना हो

Relates News
Breaking news live updates

Breaking news and live update: ‘राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।

लेटेस्ट न्यूज़