

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
देश को मिलने वाले नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह के विरोध के बाद से आज विपक्षी दलों ने नीति आयोग की बैठक से भी किनारा कर लिया है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में दिल्ली के प्रगति मैदान में नीति आयोग के गवर्नर काउंसिल की बैठक होनी है जिसमें सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्र शासित प्रदेशों के राज्यपाल को शामिल होने का निमंत्रण केंद्र सरकार की तरफ से दिया गया..लेकिन कुल 6 राज्यो के मुख्यमंत्री ने उस बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया।

किसने किया इनकार: नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टॅलिन, तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने शामिल होने से इनकार कर दिया है।
दिल्ली के प्रगति मैदान पर होने वाली इस बैठक का मुख्य विषय विकसित भारत@2047 टीम इंडिया की भूमिका है।
इस बैठक में एमएसएमई, बुनियादी ढांचा एवं निवेश, स्वास्थ्य एवं पोषण, महिला शक्तिकरण, कौशल विकास, गति शक्ति जैसे विषयों पर चर्चा होनी हैं।
केजरीवाल का पीएम पर बयान: आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम को गैर बीजेपी सरकार को तंग नही करना चाहिए और उन्हें काम करते देना चाहिए वही केजरीवाल ने यह बताया कि उन्होंने पत्र के माध्यम से पीएम को बैठक में शामिल न होने की सूचना दे दी है। जिसकी सबसे बड़ी वजह दिल्ली सरकार के खिलाफ केंद्र सरकार का लाया हुआ अध्यादेश हैं।