
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
45वां आर्म रैसलिंग चैंपियनशिप जम्मू कश्मीर में भाग लेकर जहानाबाद की टीम ने किया जिले का नाम रौशन
जहां जहानाबाद के पहलवानों ने अपनी पहलवानी दिखाते हुए पंजा कुश्ती प्रतियोगिता में अपना झंडा लहराया और जहानाबाद जिले का नाम रोशन किया और बिहार का भी नाम रोशन किया। डेविस जिम के संचालक विक्रम कुमार एवं उनके टीम जम्मू कश्मीर में जाकर अच्छा प्रदर्शन किया और उन्होंने गोल्ड मेडल भी प्राप्त किया।
वहीं 70 किलोवर्ग विक्रम कुमार गोल्ड मेडल, 90 किलो साहिल आलम गोल्ड मेडल, 85 किलोग्राम अभिषेक कुमार सिल्वर मेडल, 65 किलोग्राम अंकित कुमार झा गोल्ड मेडल, 70 किलोवर्ग सास्वत कुमार ब्राउन मेडल, 65 किलोग्राम आयुष कुमार सिंह गोल्ड मेडल, 90 किलो वर्ग पेमा चेतन ब्राउन मेडल, 85 किलोग्राम वरुण कुमार यादव ब्राउन मेडल, 100 किलो वर्ग आसिफ खान ब्राउन मेडल, 75 किलो वर्ग एमडी अमन सिल्वर मेडल एवं 55 किलो वर्ग नीतीश कुमार राय ब्राउन मेडल।
डेविड जिम के संचालक ने बताया कि वह आगे और भी अपने भारत एवं जहानाबाद का नाम रोशन करेंगे उन्होंने बताया कि अगर उन्हें बेहतर से बेहतर सुविधा मिले तो वह एवं उनकी टीम नेशनल खेलना चाहेंगे।
रिपोर्ट: बरुण कुमार