रविवार, मई 28Digitalwomen.news

LSG vs MI highlights: दूसरे क्वालीफायर ने मुंबई में लखनऊ को रौंदा

LSG vs MI highlights: Mumbai beat Lucknow by 81 runs
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 के दूसरे क्वालीफायर मुकाबला में लखनऊ सुपरजोइंट्स को 81 रनों से हराकर आईपीएल अपनी दावेदारी फाइनल के लिए मजबूत कर ली है. अब मुम्बई इंडियंस को फाइनल खेलने के लिए गुजरात टाइटन्स को हराना होगा.

LSG vs MI highlights: Mumbai beat Lucknow by 81 runs as Akash Madhwal takes 5 wickets

आकाश मधवाल बने जीत के हीरो: मुम्बई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 182 रनों का लक्ष्य रखा जिसका पीछा करते हुए लखनऊ की पूरी टीम सिर्फ 101 रनों पर ऑल आउट हो गयी, लखनऊ के 3 बल्लेवाज रनआउट हुए जबकि 5 खिलाड़ियों को तेज गेंदबाज आकाश मधवाल ने चलता किया, मधवाल ने अपने 3.3 ओवर में सिर्फ 5 रन देकर 5 खिलाड़ियों को आउट किया जो कि उनका सर्वश्रेष्ठ आईपीएल प्रदर्शन भी है।

LSG vs MI highlights: Mumbai beat Lucknow by 81 runs

गुजरात टाइटन्स से होगा कड़ा मुकाबला: मुम्बई इंडियंस 6 बार आईपीएल के फाइनल खेल चुकी है जिसमें उसे 5 बार खिताब भी जीत है। मुंबई आईपीएल के अब तक के इतिहास में सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाली टीम है लेकिन इस बार उसे फाइनल में अपनी जगह बनाने के लिए गत चैंपियन गुजरात टाइटन्स को हराना होगा जो कि एक बेहद संतुलित टीम नजर आ रही है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: