रविवार, मई 28Digitalwomen.news

देहरादून में भारी बारिश और आंधी ने मचाया तांडव, शहर हुआ जलमग्न, होर्डिंग और पेड़ उखड़ गए

Heavy rain lashes parts of Dehradun
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

राजधानी देहरादून में भारी बारिश के बाद जलमग्न नजर आया। तेज आंधी के बाद कई स्थानों पर पेड़ और होर्डिंग गिर गए। शहर की कई कालोनियों में जलजमाव हो गया। देहरादून में मौसम का मिजाज बिगड़ने से तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। बारिश रुकने के बाद सड़क में पानी का जलभराव होने से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा। भारी बारिश के कारण लैंसडाउन चौक के निकट एक तरफ की सड़क धंस गई। मौसम विभाग ने अगले दो से तीन घंटे सेंटर रेन थंडर स्ट्रोम एक्टिविटी की संभावना जताई है। दिन में भी देहरादून में अंधेरा छा गया। शहर में भारी बारिश के बाद कई जगह जलभराव हो गया जिसके बाद लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं कई क्षेत्रों में बत्ती भी गुल रही। इसके साथ शहर में कई बैनर होर्डिंग भी उखड़ गए। बारिश के बाद देहरादून में स्थित मालदेवता में सड़कों पर फिर मलबा आ गया। देहरादून आसपास क्षेत्रों में भी भारी बारिश और तेज आंधी ने कई क्षेत्रों में नुकसान पहुंचाया है। हालांकि अभी नुकसान का सही आंकलन नहीं हो सका है। वहीं दूसरी ओर पहाड़ों की रानी मसूरी में अचानक हुई बारिश से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। मौसम भी काफी सुहावना हो गया। बारिश के कारण माल रोड पर चल रहे पुनर्निर्माण और सौंदर्यीकरण के काम भी बाधित हुआ है। कई जगह जलभराव हो गया है। जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मसूरी में अचानक हुई बारिश से मौसम काफी सुहावना हो गया है। जिसके कारण मसूरी के स्थानीय लोग और पर्यटक जमकर लुफ्त उठा रहे हैं। पिछले 3 दिनों की गर्मी से लोगों को निजात मिली है। बारिश होने से तापमान में काफी ठंडक आ गई है. लोगों को मई के महीने में गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर बाबा बद्रीनाथ केदारनाथ में पिछले दिनों से बारिश और बर्फबारी जारी है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: