
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध बागेश्वर धाम के चर्चित कथा वाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सुरक्षा व्यवस्था को केंद्र सरकार ने बढ़ा दी है। धीरेंद्र शास्त्री अब केन्द्र से Y श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी।
बता दें कि धमकी मिलने के बाद पीठाधीश्वर महाराज की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मध्य प्रदेश पुलिस के कानून व्यवस्था और सुरक्षा आईजी की तरफ से आदेश जारी किए गए। इस संबंध में सभी राज्यों को भी पत्र लिखा गया है। बता दें बिहार के आईपीएस ने धीरेद्र कृष्ण शास्त्री को जेड प्लस सुरक्षा देने की मांग की थी। इस संबंध में आईपीएस अरविंद पाडेय ने ट्वीट किया था। हाल ही धीरेंद्र शास्त्र बिहार गए थे। जहां उनके दर्शन के लिए लोगों को हुजूम उमड़ पड़ा था।
क्या है Y श्रेणी सुरक्षा
भारत में Y श्रेणी की सुरक्षा कई लोगों के पास है। Y श्रेणी की सुरक्षा में एक या दो कमांडो और पुलिस कर्मियों सहित आठ जवान सुरक्षा में हरपल तैनात रहते हैं। इस सुरक्षा कवच को तोड़ पाना किसी के लिए आसान नहीं होता। इसमें सुरक्षा के रूप में दो पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (पीएसओ) भी होते हैं।
सुरक्षा लेने के क्या है तरीके
भारत में वीवीआईपी लोगों को कई सुरक्षा एजेंसी सिक्योरिटी देती हैं। इसमें एसपीजी (SPG), एनएसजी (NSG), आईटीबीपी (ITBP) और सीआरपीएफ (CRPF) जैसी एजेंसी शामिल हैं। व्यक्ति अपने ऊपर खतरे की आशंका जताते हुए सुरक्षा के लिहाज से सरकार को एप्लीकेशन देता है। इसके बाद एजेंसी खतरे का अंदाजा लगाती है और उसके बाद ही सुरक्षा तय की जाती है। गृह सचिव और डायरेक्टर जनरल और चीफ सेक्रेटरी की कमेटी तय करती है कि किस व्यक्ति को कौन सी सुरक्षा दी जाए।