
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
संघ लोकसेवा आयोग UPSC 2022 ने आज अपना रिजल्ट जारी किया है इसके साथ ही लोक सेवा आयोग ने सीएसई 2022 टॉपर्स की सूची को भी जारी कर दिया है. UPSC द्वारा जारी किए गए इस रिजल्ट में बिहार की गरिमा को पूरे देश मे दूसरा वही इशिता किशोर को प्रथम स्थान हासिल हुआ है।



एक बिहारी सब पर भारी:
UPSC की परीक्षा पास करके दे,श सेवा करने का जज्बा हर प्रतियोगी छात्र देखता है लेकिन सभी छात्र अपना यह सपना पूर्ण नही कर पाते, यूपीएससी सिर्फ एक परीक्षा नही बल्कि एक अग्निपरीक्षा होती है जिसमें अभी तप जाते है.
इस बार इस अग्निपरीक्षा को सबसे बेहतर तरीके से पार करने वाली गरिमा लोहिया बिहार के बक्सर जिले से ताल्लुक रखती है
टॉप 10 में 2 बिहारी: संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा जारी किए गए रिजल्ट में टॉप 10 में 2 अभ्यर्थियों ने जगह बनाई है ऐसा UPSC के इतिहास में पहली बार हुआ है कि टॉप 10 में 4 लड़कियों ने जगह बनाई है, UPSC में कुल 933 कैंडिडेट सफल हुए है जबकि 345 सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी सफल हुए वही 99 EWS, SC के 154, ST 72 और OBC के 263 अभ्यर्थी सफल हुए हैं