

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
जहानाबाद का चर्चित ठीकेदार चंदन शर्मा हत्याकांड का पुलिस ने उद्भेदन करते हुए इस कांड में शामिल दो शूटर सहित चार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शूटर के के बैग एवं चप्पल भी बरामद किया है। जिसे पहनकर शूटर ने घटना को अंजाम दिया था। पकड़े गए शूटर अरवल जिले के किंजर थाना क्षेत्र के कोचहसा गांव के राहुल कुमार,राजेश कुमार एवं खीरी थाना अंतर्गत कौशल महतो के साथ साथ करपी थाना के चौहरचक के कौशल कुमार शामिल है। शूटर राहुल कुमार पर नौबतपुर एवं खीरी मोड़ थाना में हत्या एवं आर्म्स एक्ट के तीन मामला दर्ज है। और वे एक साल जेल की हवा भी खा चुका है। इस बाबत एसपी दीपक रंजन ने प्रेस वार्ता कर बताया कि चंदन शर्मा की हत्या पैसे की लेनदेन एवं महिला से अवैध संबंध के कारण की गई है।
इस हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। पुलिस मुख्य साजिशकर्ता के गिरफ्तारी के लिए विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही है। एसपी ने बताया कि जिस वक्त घटना का अंजाम दिया गया पुलिस के लिए यह एक बहुत ही कठिन अनुसंधान का विषय था। जिसे वैज्ञानिक अनुसंधान के तहत पूरे मामले का उद्भेदन किया गया। उन्होंने कहा की चंदन शर्मा के हत्या करने से लगभग एक हफ्ता पूर्व से उसकी रेकी की जा रही थी। शूटर शहर के मलहचक मोहल्ले में किराये के मकान में रहकर रेकी किया था। चंदन शर्मा के हत्या के लिए साजिशकर्ता ने शूटर राहुल को तीन लाख की सुपारी दी थी। जिसमे से एक लाख रुपये काम को अंजाम देने के पहले दिया गया था।
राहुल की गिरफ्तारी के बाद राहुल के पास से बैग, कैप और चप्पल बरामद किया गया है। पुलिस का कहना है कि जब तक मुख्य साजिशकर्ता की गिरफ्तारी नहीं होती है तब तक इस बात को नहीं बताया जा सकता है कि हत्या का मुख्य कारण क्या है? लेकिन जो शूटर हैं और जो लाइनर है उसके गिरफ्तारी कर ली गई है। बताते दे कि 8 मई की देर चंदन शर्मा अपने परिजनों के साथ एक रिसेप्शन पार्टी से अपने घर लौट रहे थे इसी दौरान घात लगाए अपराधियों ने उनके घर के पास लोकनगर मोहल्ले में गोलियों से छलनी कर मौके से भाग गया था। इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी इसके लिए एसआईटी की टीम का भी गठन किया गया था साथ ही साथ डॉग स्क्वायड की टीम का भी सहारा लिया गया था और अंततः पुलिस ने हत्या के 15 दिनों बाद दो शूटर समेत चार लोगों को गिरफ्तारी की है। वही पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है।