रविवार, मई 28Digitalwomen.news

IPL 2023 GT vs CSK Qualifier 1: गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपरकिंग्स में होगा पहला क्वालीफायर

IPL 2023 GT vs CSK Qualifier 1: Gujarat Titans vs Chennai Super Kings match
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

आईपीएल सीजन 16 का अब अंतिम पड़ाव चल रहा है हमेशा की तरह कुल 10 टीमो ने इस सीजन में भाग लिया था जिसमें से टॉप 4 टीम अब क्वालीफायर में पहुँच चुकी है.. 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स दूसरे जबकि गत चैंपियन गुजरात टॉप पर काबिज है.

चेन्नई और गुजरात मे होगा मुकाबला:

IPL 2023 GT vs CSK Qualifier 1: Gujarat Titans vs Chennai Super Kings match

आईपीएल सीजन 16 में पहला क्वालीफायर गुजरात और चेन्नई के बीच खेला जाएगा यह मुकाबला 24 तारीख को शाम 7:30 पर शुरू होगा. टॉप 2 में शामिल होने की वजह से इन दोनों टीमों में से अगर कोई हारता है तो उसे दूसरा मौका भी मिलेगा.. चेन्नई और गुजरात दोनों ही टीम काफी संतुलित है वही अगर गुजरात की बात करे तो इस सीजन में गुजरात ने चेन्नई से अब तक कोई मुकाबला नही हारा है।

गिल ने पाना होगा पार: महेंद्र सिंह धोनी की टीम को अगर यह मुकाबला जितना है तो सबसे पहले CSK को गुजरात के सलामी बल्लेबाज शुभनम गिल से पार पाना होगा. शुभनम गिल ने बैक टू बैक शतक लगा कर अपने इरादे साफ कर दिए है कि वो अब रुकने वाले नही है..वही गेंदबाजी में भी राशिद खान और मोहम्मद शमी कमान संभाले हुए है ऐसे में CSK को यह मुकाबला इतना आसान नही होने वाला है..

CSK की ओपनिंग सॉलिड: अगर बात धोनी की कप्तानी वाली CSK की करें तो CSK की ओपनिंग तो काफी सॉलिड है लेकिन लोवर मिडल आर्डर निरन्तर बेहतर प्रदर्शन नही कर योय रहा है जिसका खामियाजा CSK को भुगतना पड़ सकता है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: