
कड़ी मशक्कत के बाद RCB प्लेऑफ से बाहर

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
आईपीएल 2023 अब अपने निर्णायक फेज में चल रहा है, लीग मुकाबले अब खत्म हो चुके है वही टॉप 4 टीमें भी अब डिसाइड हो चुकी है…गुजरात पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है और गत चैंपियन भी, वही दूसरे नम्बर पर सीएसके तीसरे पर लखनऊ और चौथे पर 5 बार की चैंपियन मुम्बई इंडियंस है.
कोहली का दूसरा शतक:
इस निर्णायक मैच में RCB को प्लेऑफ में पहुँचने के लिए यह मैच जितना बेहद जरूरी थी, लेकिन RCB की शुरुवात सधी रही पहले विकेट के लिए कोहली और डुप्लेसिस ने 67 रन जोड़े लेकिन इसके बाद 3 विकेट जल्दी गिर गए और RCB का स्कोर 85 पर 3 हो गया
इसके बाद कोहली ने ब्रेसवेल और अनुज रावफ के साथ मिलकर टीम को 197 के स्कोर तक पहुचाया, विराट कोहली ने आईपीएल 2023 का अपना दूसरा शतक बनाया, इसके साथ ही वो आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए है।
गिल की आंधी में उड़ी RCB:
RCB के 197 स्कोर के बाद बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटन्स की टीम की शुरुवात कुछ खास नही रही विकेटकीपर बल्लेवाज रिद्धिमान साहा 12 रन बनाकर कुल 25 के स्कोर पर चलता बने, इसके बाद आये इम्पैक्ट प्लेयर विजय शंकर ने गेम पर अपना अच्छा खासा इम्पैक्ट डाला और बेहतरीन अर्धशतक लगाया. गिल और विजय शंकर दोनों ही ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेवाजी कर रहे थे और RCB के गेंदबाज़ों की बखिया उधेड़ रहे थे।
कोहली के नक्शेकदम पर गिल:
शुभनम गिल ने अपने छोटे से करियर में अच्छा खासा नाम कमाया है. दिग्गज क्रिकेटर के बीच गिल अपनी जगह टीम इंडिया में बरकरार रखने में कायम रहे वही गिल ने इस सीजन में 2 शतक लगाकर वर्ल्ड कप के लिए अपनी दावेदारी भी ठोक दी है।