

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
कुश्ती के खिलाड़ियों का बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना प्रदर्शन जारी है… महीना भर होने को आया है और पहलवान अपनी मांग को लेकर जंतर मंतर पर अड़े हुए है.
वही भाजपा सांसद और फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष ने कल सोशल मीडिया के माध्यम से पहलवानों को चुनौती देते हुए कहा कि वो नार्को टेस्ट के लिए तैनात है लेकिन शर्त यह है कि विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया भी नार्को टेस्ट करवाए.
बजरंग पुनिया ने दिया जवाब:
भारतीय पहलवान और ओलंपियन बजरंग पुनिया ने भाजपा सांसद और पूर्व फेडरेशन अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की चुनौती को स्वीकार करते हुए यह कहा कि मैं नार्को टेस्ट के लिए तैयार हूं लेकिन यह नार्को टेस्ट सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में लाइव हो और पूरा देश सवाल जवाब सुन सके..
30 दिन से धरने पर पहलवान: भारतीय पहलवान पिछले 1 महीने से जंतर मंतर पर अपनी मांग को लेकर अड़े हुए है, यहाँ तक कि इन पहलवानों के समर्थन में सभी खाप पंचायतें भी आ गयी है,
पास्को एक्ट के तहत हुआ मुकदमा: बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ छेड़छाड़, यौन उत्पीड़न पास्को एक्ट के तहत कुल 2 केस दर्ज है। सिर्फ मुकदमा लिखवाने के लिए इन पहलवानों को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खड़खड़ाना पड़ा जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज की, लेकिन पहलवानों की मांग यह है कि बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी होनी चाहिए और दोबारा चुनाव लड़ने से बैन किया जाना चाहिए