रविवार, मई 28Digitalwomen.news

यूपी के बलिया में नाव पलटने से 5 लोगों की मौत, कई लापता, मुंडन संस्कार कराने आया था परिवार, राहत बचाव कार्य जारी

5 people died due to boat capsize in UP’s Ballia, many missing, family came to perform mundan rites, relief work continues
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

यूपी के बलिया जिले में सोमवार सुबह एक दुखद हादसा हो गया। ‌यहां मुंडन संस्कार के दौरान गंगा नदी के माल्देपुर घाट में नाव पलट गई। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। ‌ बलिया जिलाधिकारी ने बताया कि नाव में करीब 40 लोग सवार थे। ओवरलोड होने की वजह से नाव बैठ गई। वहीं, हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस अपनी टीम के साथ बाकी लोगों की तलाश में जुटी हुई है। अभी तक 5 लोगों के शव बरामद हुए हैं।

करीब 15 लोगों को मौके पर मौजूद लोगों ने सुरक्षित बचा लिया है। ‌‌आसपास मौजूद लोग पानी में डूब रहे हैं लोगों को बचाने में मदद करने। हादसे के बारे में सबसे पहले स्थानीय लोगों को पता चला। कुछ लोग तैर कर बाहर आने में सफल रहे। जबकि कुछ को लोगों ने बचा लिया।वहीं घायलों को आपात स्थिति में इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है। अस्पताल में डॉक्टरों की टीम मौजूद है। 2 दर्जन से अधिक लोग अब भी लापता है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई गई है। जबकि 20 से 25 लोगों के लापता होने की आशंका है। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक नाव में ज्यादा लोग सवार थे। इसी वजह से नाव पलट गई और ये हादसा हो गया। मौके पर पर स्थानीय प्रशासन भी मौजूद है। बताया जा रहा है कि मुंडन संस्कार के दौरान ये हादसा हुआ। लापता लोगों की तलाश जारी है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: