रविवार, मई 28Digitalwomen.news

सीएम नीतीश कुमार ने दिल्ली में केजरीवाल से की मुलाकात, तेजस्वी यादव भी रहे मौजूद, केंद्र सरकार के अध्यादेश का किया विरोध

JOIN OUR WHATSAPP GROUP

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की बंपर जीत के बाद विपक्ष साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गया है। आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर राजधानी दिल्ली दौरे पर पहुंचे। यहां पर सीएम नीतीश कुमार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की। ‌ उनके साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह भी थे। मुलाकात के बाद मीडिया के सामने आए नीतीश ने बताया कि हम सब एक हैं और मोदी सरकार के खिलाफ ज्यादा से ज्यादा लोगों को एकजुट करेंगे। नीतीश ने इसके साथ केंद्र सरकार के दिल्ली के लिए लाए अध्यादेश पर भी बात की। नीतीश ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला सही रहा लेकिन इसके बावजूद केंद्र सरकार की ओर से जो करने की कोशिश हो रही है वह विचित्र है। सभी को एकजुट होना होगा। अगर केंद्र इस अध्यादेश को विधेयक के रूप में लाता है तो सभी गैर-भाजपा दल एक साथ आ जाएं तो उसे राज्यसभा में हराया जा सकता है। अगर ऐसा होता है, तो इससे यह संदेश जा सकता है कि 2024 में भाजपा सरकार बाहर हो जाएगी। सीएम केजरीवाल ने भी इसका समर्थन किया। मुलाकात के बाहर निकले दोनों नेता मीडिया के सामने मुखातिब हुए। केजरीवाल ने केंद्र द्वारा दिल्ली में NCCSA बनाने के लिए लाए गए अध्यादेश पर पहले बात की। उन्होंने कहा कि 23 मई तो दोपहर 3 बजे मेरी बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ बैठक है। उसके बाद मैं देश में सभी पार्टी अध्यक्ष से मिलने के लिए जाऊंगा। आज मैंने नीतीश जी से भी अनुरोध किया कि वो भी सभी पार्टियों से बात करें। मैं भी हर राज्य में जाकर, राज्यसभा में जब ये बिल आए, तब इसे हराने के लिए मैं सभी से समर्थन के लिए बात करूंगा।केंद्र के लाए अध्यादेश पर केजरीवाल को सीएम नीतीश कुमार का भी साथ मिला। मीडिया से बात करते हुए नीतीश ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला सही रहा लेकिन इसके बावजूद केंद्र सरकार द्वारा जो करने की कोशिश हो रही है वह विचित्र है। सभी को एकजुट होना होगा। हम इनके(केजरीवाल) साथ हैं, ज़्यादा से ज़्यादा विपक्षी पार्टी एक साथ मिल कर अभियान चलाना होगा। हम पूरे तौर पर केजरीवाल जी के साथ हैं।

Leave a Reply

%d bloggers like this: