रविवार, मई 28Digitalwomen.news

मथुरा के इस मंदिर में जारी हुआ ड्रेस कोड, अमर्यादित कपड़े पहनकर नहीं कर पाएंगे दर्शन

Dress code issued for Shree Dwarkadhish temple of Mathura
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

देश के अलग-अलग हिस्सों से मंदिरों में मर्यादित वस्त्र पहनकर आने पर आने के निषेध के बाद एक बार फिर से इसका आह्वान होने लगा है। उत्तरप्रदेश के मथुरा के वृंदावन के सप्त देवालयों में शामिल ठाकुर राधा दामोदर मंदिर में अब अमर्यादित यानी छोटे और अभद्र कपड़े वस्त्र पहनकर दर्शन करने आने वालों पर रोक लगा दी गई है। साथ हीं इस जानकारी के लिए मंदिर प्रांगण के गेट पर पुरुष और महिलाओं से ऐसे वस्त्र न पहनकर आने की अपील का बोर्ड लगाया गया है। सेवायत पूर्ण चंद गोस्वामी ने अन्य मंदिर संचालकों से भी ऐसे वस्त्र पहनकर आने वाले श्रद्धालुओं पर रोक लगाने का आह्वान किया है।

सनातनी संस्कृति में ऐसे वस्त्र पहनकर आना निषेध:

Dress code issued for Shree Dwarkadhish temple of Mathura

बता दें कि मंदिर प्रांगण में ऐसे वस्त्र पहनकर आने पर बांकेबिहारी मंदिर के प्रबंधक ने बताया कि हमारी संस्कृति और शास्त्रों में मंदिरों में ऐसे वस्त्र पहनकर आना निषेध बताया है।
बांकेबिहारी मंदिर के प्रबंधक ने कहा कि धार्मिक स्थलों पर अमर्यादित वस्त्र पहनकर नहीं आना चाहिए। मंदिर की परंपरा का ध्यान रखना चाहिए। अशोभनीय वस्त्र नहीं पहनें
वहीं पंचायती मंदिर ठा. राधारमण लाल के पदाधिकारी अनुभूति गोस्वामी ने कहा कि लोगों को धार्मिक स्थल पर अशोभनीय वस्त्र नहीं पहनने चाहिए। बाकी वह स्वतंत्र हैं कि कब क्या पहनें। यह सनातन संस्कृति और परंपरा के खिलाफ है।

गोस्वामी ने की यह अपील:

ठा. राधावल्लभ मंदिर के सेवायत मुकेश बल्लभ गोस्वामी ने अपील का समर्थन करते हुए कहा कि सभी मंदिरों में ऐसा होना चाहिए। मंदिर की अपनी वेशभूषा होती है, देखते जा रहे हैं कि यहां फूहड़पन फैलाया जाता है जिस पर रोक लगनी ही चाहिए।

Leave a Reply

%d bloggers like this: