रविवार, मई 28Digitalwomen.news

सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले गए, भगवान मद्महेश्वर के कपाट 22 मई को खुलेंगे

JOIN OUR WHATSAPP GROUP

सिखों के पवित्रधाम हेमकुंड साहिब के कपाट शनिवार को विधि-विधान के साथ खोल दिए गए हैं। शुक्रवार सुबह पंज प्यारों की अगुवाई में पवित्र निशान के साथ गोविंदघाट गुरुद्वारे से 1800 श्रद्धालुओं का पहला जत्था घांघरिया रवाना हुआ था और शनिवार सुबह कपाट खोलने के पावन अवसर के साक्षी बने। बता दें कि ऋषिकेश गुरुद्वारा परिसर से 17 मई को पंज प्यारों की अगुवाई में राज्यपाल गुरमीत सिंह, सीएम पुष्कर सिंह धामी एवं अन्य मंत्रीगणों द्वारा पहले जत्था को रवाना किया गया था जो कि गुरुद्वारा गोविंद घाट से गोबिंद धाम पैदल चलते हुए आज सुबह हेमकुंड साहिब जी पहुंचा।
पवित्र धाम श्री हेमकुंड साहिब में जबरदस्त बर्फ पड़ी हुई है बावजूद इसके श्रद्धालुओं को जोश में कमी नहीं है। यात्रा शुभारंभ के इस पावन अवसर पर ब्रिगेडियर एवं ऑफिसर कमांडर भी मौजूद रहे। गुरुद्वारा ट्रस्ट ने उम्मीद जताई कि आने वाले सभी श्रद्धालु पवित्र भावना व आपसी सौहार्द्र के साथ प्रशासन एवं गुरुघर सेवादारों को सहयोग करते हुए यात्रा को सफल करें। यात्रा मार्ग पर भारी बर्फ होने के कारण इस बार यात्रा में 60 साल से अधिक आयु के श्रद्धालु और बच्चों को आने की अनुमति नहीं है। एक दिन में हेमकुंड साहिब जाने के लिए सिर्फ ढाई हजार यात्रियों को ही अनुमति दी जाएगी। वहीं पंच केदारों में द्वितीय केदार के नाम से विश्व विख्यात भगवान मद्महेश्वर के कपाट 22 मई को सुबह 11:30 बजे खोले जाएंगे।

Leave a Reply

%d bloggers like this: