रविवार, मई 28Digitalwomen.news

कर्नाटक में कांग्रेस आज शाम तक नए मुख्यमंत्री का कर सकती है एलान, सिद्धारमैया के बाद डीके शिवकुमार भी दिल्ली पहुंचे

Karnataka CM decision: Shivakumar lands in Delhi; Congress to reveal CM’s name ‘hopefully by evening’
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद कांग्रेस में नए सीएम को लेकर लगातार मंथन चल रहा है। हाईकमान आज कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री का एलान कर सकती है। कांग्रेस के तीनों ऑब्जर्वर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अपनी रिपोर्ट सौंप चुके हैं। सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार को दिल्ली बुलाया गया था। सिद्धारमैया दिल्ली पहुंचे। वहीं डीके शिवकुमार आज सुबह बेंगलुरु से दिल्ली रवाना हुए। दिल्ली रवाना होने से पहले डीके शिवकुमार ने कहा कि पार्टी मां समान होती है, पार्टी हाईकमान से मिलूंगा, हमें जो चाहिए होता है वो मां देती है। उन्होंने आगे कहा, ‘हमारी संख्या 135 है, मैं यहां किसी को विभाजित नहीं करना चाहता। अगर पार्टी चाहती है तो वे मुझे जिम्मेदारी देंगे। मैं बैकस्टैब नहीं करूंगा और मैं ब्लैकमेल नहीं करूंगा।’ सोमवार को शिवकुमार ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए दिल्ली का अपना दौरा रद कर दिया। कहा जा रहा है कि कांग्रेस के ज्यादातर विधायकों ने सिद्धरमैया को पहली पसंद बताया है, लेकिन शिवकुमार भी दावेदारी छोड़ने को तैयार नहीं हैं। इससे पहले शिवकुमार ने कहा था, ‘मैं सिंगल मैन मेजॉरिटी हूं। मैं मानता हूं एक व्यक्ति साहस होने पर मेजॉरिटी बन जाता है।

वहीं कर्नाटक के कांग्रेस प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि ऑब्जर्वर्स ने खड़गे को रिपोर्ट के जरिए विधायकों की राय बता दी है, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष, डीके शिवकुमार, सिद्धारमैया और राज्य के बाकी नेताओं के साथ चर्चा करना चाहते हैं। कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के आवास पर तीनों पर्यवेक्षकों के साथ सोमवार शाम को बैठक हुई। कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने मीटिंग से बाहर आने के बाद कहा कि खड़गे रिपोर्ट का अध्ययन करेंगे। सोनिया और राहुल गांधी से सलाह लेंगे। प्रमुख नेताओं से चर्चा करेंगे। इसके बाद मंगलवार शाम तक इस बारे में फैसला हो सकता है। उन्होंने बताया कि खड़गे सिद्धारमैया, डीके शिवकुमार और कर्नाटक के अन्य नेताओं के साथ भी चर्चा करना चाहते हैं। इसी के लिए पार्टी हाईकमान ने दोनों को दिल्ली बुलाया है। रविवार को पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल और केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में नवनिर्वाचित विधायकों की बेंगलुरु में बैठक हुई। इसमें सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे को विधायक दल का नेता चुनने का अधिकार दे दिया गया। आज या कल सीएम के नाम का एलान हो सकता है। गुरुवार को राज्य में शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: