Thu, September 21, 2023

DW Samachar logo

पाकिस्तान में फिर बवाल शुरू, इस बार सत्तारूढ़ पार्टी इमरान खान की रिहाई को लेकर सड़क पर उतरी

Pakistan national assembly approves resolution against Supreme Court over Imran Khan's release
Pakistan national assembly approves resolution against Supreme Court over Imran Khan's release
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

पाकिस्तान में आर-पार की लड़ाई शुरू हो गई है। एक तरफ इमरान खान के समर्थक हैं तो वहीं दूसरी तरफ इमरान खान के विरोधी। हाल ही में पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने इमरान को रिहा किया था, जिसके विरोध में अब सत्ताधारी पार्टियों के कार्यकर्ता सुप्रीम कोर्ट के बाहर इकट्ठा हो गए हैं। पाकिस्तान में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहले पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी के खिलाफ पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के कार्यकर्ता सड़कों पर आ गए और देश भर में हिंसक उत्पात मचाया। अब सत्तारूढ़ पाकिस्तान डेमोक्रेटिट मूवमेंट के समर्थक सुप्रीम कोर्ट का घेराव करने पहुंच गए हैं। पाकिस्तान की संसद में इमरान खान को फांसी दिए जाने की मांग भी उठने लगी है। नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता राजा रियाज अहमद खान ने कहा, इमरान खान को सरेआम फांसी दी जानी चाहिए, लेकिन अदालतें उनका ऐसे स्वागत कर रही हैं जैसे कि वह उनके दामाद हों। प्रदर्शनकारियों में सत्तारूढ़ पीडीएम में शामिल जमीयत उलेमा ए इस्लाम फज्ल के समर्थक भी हैं। इस संगठन के समर्थक शहर में दाखिल हो चुके हैं और इन्होंने रेड जोन में दाखिल होने की कोशिश की। इस विरोध प्रदर्शन को देखते हुए इस्लामाबाद में धारा 144 लागू है। बता दें कि पीडीएम के मुखिया मौलाना फजल उर रहमान ने गत शुक्रवार को कहा कि इमरान खान पर प्रधान न्यायाधीश उमर अता बांदियाल के फैसले के खिलाफ उनके समर्थक सुप्रीम कोर्ट के बाहर धरने पर बैठेंगे। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो का आरोप है कि न्यायापालिका जरूरत से ज्यादा सियासी हो गई है। उन्होंने चेतावनी दी कि न्यायपालिका ‘टाइगर फोर्स’ बनने से बचे। बिलावल ने चेतावनी दी है कि अगर उन्हें इंसाफ नहीं मिला तो उनकी पार्टी इसे छीन लेगी। रावलपिंडी में सेना मुख्यालय की ओर जाने वाली मुख्य सड़कों पर सेना के समर्थन बैनर लगे हुए हैं। पाकिस्तान में 9 मई को हुई पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद वहां सियासी हंगामा जारी है। इमरान खान ने सोमवार को सोशल मीडिया पर लिखा था- सरकार बुशरा बेगम को गिरफ्तार कर मुझे नीचा दिखाना चाहती है। खान ने नवाज शरीफ का नाम लिए बगैर कहा – मेरे लिए ‘लंदन प्लान’ बन चुका है। मुल्क से गद्दारी का इस्तेमाल कर सरकार मुझे 10 साल के लिए जेल भेजने की तैयारी कर रही है।

Relates News