

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
उत्तराखंड में पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम हर दिन बदल रहा है। खराब मौसम बर्फबारी और बारिश के चलते चार धाम तीर्थ यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एक बार फिर खराब मौसम के कारण केदारनाथ यात्रा के लिए 25 मई तक नए रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा दी गई है।
वहीं नए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 26 मई से फिर से शुरू कर दी जाएगी। वहीं धाम में वहीं यात्री दर्शन कर पाएंगे, जिनका रजिस्ट्रेशन पूर्व में हो चुका है। वहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। केदारनाथ धाम में लगातार मौसम करवट बदल रहा है। और बारिश और बर्फबारी यात्रा में खलल डाल रही है। इससे पहले केदारनाथ धाम के लिए 15 मई तक नए पंजीकरण पर रोक लगाई गई थी। बता दें कि 25 अप्रैल से अभी तक धाम में कुल 2,89149 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। इस बार हेमकुंड साहिब के कपाट 20 मई को खुलेंगे। वहीं चमोली प्रशासन द्वारा इस बार पवित्र हेमकुंड साहिब यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या सीमित रखी जाएगी। साथ ही प्रशासन के अगले आदेश तक बीमार लोगों, बच्चों और बुजुर्गों को यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी।