रविवार, मई 28Digitalwomen.news

CSK vs KKR, IPL 2023: कोलकाता ने चेन्नई को 6 विकेट से हराया, CSK की टीम ने जीता फैंस का दिल

CSK vs KKR, IPL 2023:Kolkata beats Chennai in IPL
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
मैच के बाद धोनी ने स्टेडियम में बांटे तोहफे, सुनील गावस्कर को दिया ऑटोग्रॉफ

आईपीएल 2023 के एक मुकाबले में धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स CSK को कोलकाता नाइट राइडर्स KKRके हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा…जहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में KKR ने चेन्नई को 6 विकेट से हराया… इस हार के बाद CSK का प्लेऑफ में जाने का इंतजार बढ़ गया है… दरअसल KKR के खिलाफ मैच के बाद धोनी ने टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ मैदान का चक्कर लगाया.

इस दौरान उन्होंने रैकेट से टेनिस बॉल दर्शकों की तरफ उछाली. इतना ही नहीं धोनी ने पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर को उनकी शर्ट पर ऑटोग्राफ भी दिया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी ज्यादा वायरल भी हो रहा है.

144 पर सिमटी CSK:

कोलकाता से हुए मुकाबले में CSK की शुरुवात अच्छी नही रही, CSK के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ वरुण चक्रवर्ती की गेंद को उड़ाने के चक्कर मे आउट हो गए..इसके बाद CSK की टीम 144 रन ही बना सकी, कोलकाता ने 144 रनों का पीछा करना जब शुरू किया तो KKR की भी शुरूवात अच्छी नही रही, दोनों ओपनर जल्दी आउट हो गए फिर नीतीश राणा और KKR के फिनिशर रिंकू सिंह ने मोर्चा संभाला और दोनों ने आराम से खेलते हुए अपना अपना पचासा पूरा किया और अपनी टीम को जीत की दहलीज पर ले गयी, इस हार के बाद से CSK को टॉप 4 में पहुँचने के लिए अब थोड़ा सा इंतजार करना पड़ेगा वही KKR ने भी अब प्लेऑफ की तरह एक और कदम बढ़ाया है

Leave a Reply

%d bloggers like this: