
यूपी कैबिनेट देखेगा ‘द केरला स्टोरी’

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
निर्देशक सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘ द केरला स्टोरी’ की विशेष स्क्रीनिंग आज उत्तर प्रदेश के लोकभवन में होगी. लोकभवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा कैबिनेट के सभी मंत्रियों के साथ ‘द केरला स्टोरी’ के निर्माता और निर्देशक और छात्राओं का एक गुट भी इस विशेष स्क्रीनिंग में मौजूद रहेगा.
यूपी में टैक्स फ्री है ‘द केरला स्टोरी’
बहुचर्चित फ़िल्म ‘द केरला स्टोरी’ अपनी रिलीज के बाद से ही चर्चा में बनी हुई है. जहां बीजेपी शासित राज्यों में यह फ़िल्म टैक्स फ्री की गई है वही अगर बात बंगाल और तमिलनाडु की करें तो इस फ़िल्म की स्क्रीनिंग पर रोक लगा दी गयी है जिसके विरोध में थियेटर मालिक और फ़िल्म निर्माता सुप्रीम कोर्ट पहुँच चुके है. इनका कहना है कि फ़िल्म पर लगी रोक से काफी आर्थिक नुकसान हो रहा है.
100 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है द केरला स्टोरी:
फ़िल्म ‘द केरला स्टोरी’ की कुल कमाई अब तक 80 करोड़ रुपये तक हो चुकी है ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है इस वीकेंड में यह फ़िल्म 100 करोड़ी क्लब में शामिल हो जाएगी. काफी कम लागत में बनने वाली यह फ़िल्म बेहद जल्द 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी इस फ़िल्म को लोकप्रियता दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है. सिनेमा से लेकर सत्ता तक इस फ़िल्म की चर्चा जोरों शोरो तक है।