Wed, October 4, 2023

DW Samachar logo

Jai Kedarnath Dham: बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान बाबा केदारनाथ मंदिर में पहुंचीं दर्शन करने के लिए, 2 दिन रुकी धाम में

'Jai Bholenath' Sara Ali Khan revisits Kedarnath temple
'Jai Bholenath' Sara Ali Khan revisits Kedarnath temple
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

इन दिनों चार धाम में दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। बाबा केदारनाथ धाम में दर्शन करने के लिए कई बड़ी हस्तियां भी पहुंच रही हैं। इनमें से एक बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान भी केदारनाथ धाम पहुंची। ‌मंगलवार को उन्होंने मंदिर में बाबा केदार की पूजा अर्चना की और स्थानीय लोगों से भी मुलाकात की। सेक्टर मजिस्ट्रेट संदीप भट्ट ने बताया सारा अली खान दो दिनों तक धाम में रुकी थीं। बॉलीवुड अभिनेत्री सारा खान दो दिनों तक केदारनाथ के सानिध्य में रही जिसके बाद वो वापस लौट गई। उन्होंने आज सुबह बाबा के दर्शन किए और मुख्य पुजारी का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने तीर्थपुरोहितों से भी बातचीत की. सारा अली खान बीते रविवार को धाम पहुंची थी। इससे पहले बीते रविवार और सोमवार को भी सारा ने केदारनाथ में स्थानीय लोगों से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने कुछ यात्रियों से भी बातचीत की। इसके बाद बाबा केदार के दर्शन कर वह वापस लौट गईं। बता दें कि सारा अली खान से अपनी पहली हिंदी फिल्म केदारनाथ की शूटिंग यहां ही की थी।

यह फिल्म केदारनाथ आपदा पर आधारित थी। त्रियुगीनारायण, चोपता और तुंगनाथ पैदल मार्ग पर इस फिल्म के कई दृश्य शूट किए गए थे। फिल्म में सारा एक स्थानीय युवती की भूमिका में थी। जबकि दिवंगत अभिनेता सुशांत राजपूत ने एक पिट्ठू की भूमिका निभाई थी। वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में अगले तीन दिन मौसम साफ रहेगा। इससे चारधाम यात्रा पर आए तीर्थयात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। जबकि, 13 मई को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा कि पर्वतीय इलाकों में मौसम के साफ रहने से चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों को राहत मिलेगी। वहीं, मैदानी इलाकों में चटख धूप खिलने से गर्मी परेशान कर सकती है।

Relates News

लेटेस्ट न्यूज़