रविवार, मई 28Digitalwomen.news

शादी के 4 साल बाद महिला ने फोटॉग्रफर से मांगा रिफंड

Divorced Woman Asks For Refund From Photographer Four Years After Wedding

JOIN OUR WHATSAPP GROUP

भारत मे आजकल शादियों का सीजन चल रहा है.. इस देश मे शादी तो जोड़ो की होती है लेकिन रिश्ता दो परिवारों में बन जाता है. शादियों को खास बनाने के लिए कई तरह के इवेंट आयोजित किये जाते है. आजकल बाकायदा डेस्टिनेशन वेडिंग का दौर चल रहा है वही लोग प्री वेडिंग फोटोशूट भी कराते है जिसके लिए फोटॉग्रफर मोटे पैसे भी लेते है.लेकिन यहां एक अनोखा मामला हम आपके सामने रखने जा रहे है जिसमें शादी के 4 साल बाद एक जोड़े तलाक किया फिर महिला ने फोटॉग्रफर से रिफंड की डिमांड कर दी

जी हाँ! एक ऐसा ही मामला सोशल मीडिया पर वायरल चल रहा है जहाँ एक वेडिंग फोटॉग्रफर ने व्हाट्सएप की चैट्स शेयर की जिसमें एक महिला अपने शादी टूटने के बाद फोटॉग्रफर से रिफंड मांग रही थी… पहले तो फोटॉग्रफर को लगा कि क्या मजाक चल रहा है, लेकिन बाद में पता चला कि महिला इसे लेकर सीरियस है.

तस्वीरें यादों को सजोने का एक अच्छा माध्यम है, हम तस्वीरों के माध्यम से अपनी बीती पुराने दिनों को याद करके पल भर के लिए खुश हो जाते है.
महिला की इस बेतुकी मांग को वेडिंग फोटॉग्रफर ने ठुकरा दिया और व्हाट्सएप चैट्स के स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर शेयर कर दिए. अब सोशल मीडिया पर कोई इसे देख पढ़ कर मजे ले रहा है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: