रविवार, मई 28Digitalwomen.news

यूपी में सपा विधायक ने थाने में घुसकर पुलिस के सामने भाजपा नेता को जमकर धुना, वीडियो

Uttar Pradesh: SP MLA entered the police station and thrashed BJP leader fiercely in front of the police, video
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

उत्तर प्रदेश में भले ही सपा की सरकार नहीं है लेकिन पार्टी के विधायक की दबंगई बरकरार है। यूपी के अमेठी में स्थित गौरीगंज से समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह ने थाने में घुसकर बीजेपी के नगर पालिका प्रत्याशी रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह की गाड़ी को पहले सपा कार्यकर्ताओं ने घेर लिया। थाने के अंदर पहले से मौजूद सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने दीपक सिंह को जमकर पीटा है। इस पर सपा समर्थकों ने उनको घेर लिया और उनकी मौजूदगी में उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया। भीड़ से बचने के लिए दीपक सिंह ने अपनी गाड़ी कोतवाली के अंदर घुसा दी। जहां पर सपा विधायक व उनके समर्थकों ने कोतवाली के भीतर ही भाजपा प्रत्याशी के पति को जमकर पीटा।

बता दें कि दीपक सिंह की पत्नी रश्मि सिंह, गौरीगंज नगर पालिका से बीजेपी की प्रत्याशी हैं। सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह धरने पर बैठे थे।‌‌ तभी दीपक सिंह अपनी फॉर्च्यूनर कार से कोतवाली में पहुंचे और टशन में उतरे।‌इसके बाद उन्होंने एक गाली दे दी। इस गाली को पीछे खड़े सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने सुन लिया। फिर सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने अपना आपा खो दिया। सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने दीपक सिंह की पिटाई शुरू कर दी। पुलिस ने किसी तरह से भाजपा प्रत्याशी के पति को खींचकर बाहर निकाला और उनकी जान बचाई। इसके बाद भाजपा के भी कुछ समर्थक कोतवाली के भीतर आ गए।

Uttar Pradesh: SP MLA entered the police station and thrashed BJP leader fiercely in front of the police, video

स्थिति बिगड़ते देख कप्तान डॉ. इलामारन जी कई थानों की पुलिस के साथ गौरीगंज कोतवाली पहुंचे। बाहर कुछ सपा कार्यकर्ताओं को भी मारा पीटा गया है। दीपक सिंह की पत्नी रश्मि सिंह भी कोतवाली पहुंच गईं। उन्होंने अपने लोगों को समझाया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की अपील की।दोनों पक्ष मुकदमे की मांग को लेकर अड़े हुए हैं फिलहाल स्थिति बेहद तनावपूर्ण है। अमेठी जनपद में 11 तारीख गुरुवार को निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान होना है। यहां से सपा की प्रत्याशी तारा पत्नी केडी सरोज हैं। कहा जा रहा है कि वह विधायक राकेश प्रताप सिंह की अगुवाई में ही चुनाव लड़ रही हैं। वहीं, भाजपा से रश्मि सिंह प्रत्याशी हैं।

Leave a Reply

%d bloggers like this: