

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
आरसीबी के खिलाफ रोहित शर्मा 200 रनों का पीछा करने ईशान किशन के साथ उतरे थे। शुरुआत अच्छी रही लेकिन पारी के पांचवे ओवर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्पिनर वानिंदु हसरंगा गेंदबाजी के लिए आए। सामने थे कप्तान रोहित शर्मा और पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर वानिंदु हसरंगा ने रोहित शर्मा को गेंद डाली तो और बॉल सीधे जाकर रोहित के पैड पर लगी, जिसके बाद वानिंदु हसरंगा की अपील को अंपायर ने नकार दिया इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने रिव्यू ले लिया।
रोहित आश्वस्त थे कि गेंद या तो लेग स्टंप के बाहर चली जाएगी या फिर स्टंप्स के ऊपर चली जाएगी, क्योंकि वह क्रीज से 3 मीटर बाहर निकल गए थे। थर्ड अंपायर ने देखा कि गेंद का इम्पैक्ट स्टंप्स के सामने है और गेंद लेग स्टंप पर लग रही है। इस तरह थर्ड अंपायर ने उन्हें आउट करार दे दिया। थर्ड अंपायर के इसी फैसले के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मचना शुरु हो गया है।
अब बवाल क्यों मच रहा है उसका कारण जानने के लिए पहले नियम जान लीजिए। नियम कहता है कि किसी भी बल्लेबाज को LBW आउट देने के लिए बल्लेबाज का क्रीज के अंदर होना जरूरी है नहीं तो खिलाड़ी को नॉट आउट दिया जाएगा। इस नियम के अनुसार रोहित शर्मा को आउट नहीं होना चाहिए क्योंकि रोहित स्टेप आउट करके काफी आगे निकल चुके थे। नियम के अनुसार बल्लेबाज यदि 3 मीटर के आगे से खेल रहा है तो बल्लेबाज LBW के अलावा सभी वजह से आउट हो सकता है लेकिन LBW से नहीं, इन्हीं कारणों के चलते फैंस और पूर्व क्रिकेटर सवाल उठा रहे है।
इस पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का भी रिएक्शन आ गया है। मोहम्मद कैफ ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘हैलो DRS, ये थोड़ा ज्यादा नहीं हो गया? ये LBW आउट कैसे हो सकता है?’ वहीं, मुनाफ पटेल ने एक विदेशी ब्रॉडकास्टर की फीड का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें रोहित शर्मा स्टंप्स से 3.7 मीटर दूर हैं, जहां बॉल उनके पैड पर लगी। मुनाफ पटेल ने ट्वीट में लिखा, ‘लगता है अब DRS भी बंद होना चाहिए. अनलकी रोहित शर्मा. क्या बोलती पब्लिक, ये आउट है या नहीं?’
अमन पाण्डेय