Thu, September 21, 2023

DW Samachar logo

Asia Cup 2023 expected to move out of Pakistan, Sri Lanka likely to host tournament

Asia Cup 2023 expected to move out of Pakistan, Sri Lanka likely to host tournament

न्यूट्रल वेन्यू पर होगा एशिया कप

Asia Cup 2023 expected to move out of Pakistan, Sri Lanka likely to host tournament
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

एशिया कप में पाकिस्तान की होस्टिंग को लेकर विवाद घिरा हुआ है..ऐसे में इसकी मेजबानी को लेकर पाकिस्तान अब मुश्किल में घिरता हुआ दिखाई दे रहा है…

बीसीसीआई ने बहुत पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि वो किसी भी कीमत पर टीम इंडिया को पाकिस्तान में एशिया कप खेलने की अनुमति नही देगा..बता दे कि दोनों देशों के बीच 2007-2008 के बाद से कोई हुई द्विपक्षीय सीरीज नही खेली गई है… भारत के साथ दो अन्य देशों ने भी पाकिस्तान में खेलने पर आपत्ति जताई है…

सितंबर में होना है एशिया कप

इस बार का एशिया कप सितंबर माह में होना है..ऐसे में पाकिस्तान इसे होस्ट करने की बात काफी पहले से करते आ रहा है लेकिन अब भारत के बाद श्रीलंका और बांग्लादेश भी अब भारत के रास्ते पर चलते हुए दिखाई दे रहे है…
अब ऐसे में एशियाई टीमो के बीच होने वाला यह बड़ा टूर्नामेंट किसी न्यूट्रल वेन्यू पर हो सकता है जिसकी पूरी पूरी सम्भावनाएं है..

पीसीबी ने मांगा था लिखित में आश्वासन:

एशिया कप के इतर भारत में वनडे विश्वकप का आयोजन होना है BCCI की तरफ से इसका शेड्यूल भी अब तैयार किया जा रहा है अच्छे क्रिकेट मैदान की सूची भी अब तैयार हो रही है जिसपर विश्वकप के मैच खेले जाने है
इसी बीच मे पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बीसीसीआई से यह आश्वासन मांगा है कि साल 2025 में चैंपियन ट्रॉफी का आयोजन होना है ऐसे में भारतीय टीम पाकिस्तान खेलने जाएगी हालांकि बीसीसीआई ने कुछ भी स्पष्ट नही किया हैं।।

Relates News