रविवार, मई 28Digitalwomen.news

IPL 2023 injury list: आईपीएल 2023 और खिलाड़ियों की इंजरी

IPL 2023 injury list: List of injured players at Indian Premier League
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

आईपीएल में भारत को क्रिकेट का त्योहार कहा जाता है…लगभग 2 महीने तक चिकने वाले इस त्योहार में देशविदेश के नामी गिरामी खिलाड़ी अलग अलग फ्रेंचाइजी के लिए खेलते है….आईपीएल का उदय आईसीएल की लोकप्रिय को देखते हुए हुआ था लेकिन अब यह इंडियन प्रीमियर लीग विश्व की सबसे बड़ी T20 लीग बन चुकी है…

स्टार प्लेयर हो रहे चोटिल:

किसी भी खिलाड़ी को चोट की समस्या सबसे बड़ी समस्या होती है क्योंकि इसकी वजह से प्लेयर काफी दिन तक मैदान से बाहर रहता है ताकि रिकवरी कर सके ऐसे में उसके रिदम पर भी काफी फर्क पड़ता है.. आईपीएल 2023 में भी कुछ स्टार प्लेयर जिनसे उम्मीद थी कि वो अपने जलवे दिखाएंगे वो चोटिल होकर आईपीएल से बाहर हो चले है

इस आईपीएल में स्टार प्लेयर भी चोटिल हुए है जिसमे सबसे बड़ा नाम बेन स्टोक्स, जोफरा आर्चर, केन विलियमसन, श्रेयस इय्यर,के एल राहुल शामिल है…जसप्रीत बुमराह लंबे अरसे से मैदान से दूर है तो वही ऋषभ पंत भी एक्सीडेंट के बाद से ही मैदान से बाहर है…ऐसे में इस बार कोलकाता नाईट राइडर्स और दिल्ली डेयरडेविल्स इस बार नए कप्तान के साथ खेलने मैदान पर उतरी..खासतौर पर ऋषभ पंत की कमी दिल्ली की टीम को साफ दिखाई दे रही है। जहां लखनऊ सुपरजोइंट्स बढ़िया प्रदर्शन कर रही है तो वही उसके कप्तान के एल राहुल अब बाहर हो चुके है टीम की जिम्मेदारी अब अनुभवी कृणाल पंड्या के ऊपर आ गयी है…हालांकि के एल राहुल की जगह क्विन्टन डिकॉक को टीम में शामिल कर लिया गया हैं

Leave a Reply

%d bloggers like this: