रविवार, मई 28Digitalwomen.news

दिल्ली में फ़िल्म द केरला स्टोरी को टैक्स फ्री करने की उठने लगी है मांग

Declare ‘The Kerala Story’ tax-free in Delhi: BJP to CM Arvind Kejriwa
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

द केरला स्टोरी इस समय बॉक्स ऑफिस पर जी तोड़ कमाई कर रहा है और इसकी स्टोरी के साथ जो पटकथा है वह दर्शकों को बेहद ही पसंद आ रहे हैं और लोग अभी भी सिनेमा घरो में जाने को मजबूर हैं। अगर ओवर ऑल देखे तो फ़िल्म की कहानी और स्क्रीनिंग दर्शकों को सिनेमाघरो तक खींचने में कामयाब हो गई है। लेकिन अब इस फ़िल्म के ऊपर राजनीतिक रंग भी चढ़ना शुरु हो गया है।

सुदीप्तो राव द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म को टैक्स फ्री करने की मांग कई राज्यों में होनी शुरु हो गई है और कहा जा रहा है कि इस फ़िल्म में फिल्माया गया कहानी सत्य पर आधारित है इसलिए इसको टैक्स फ्री कर दी जाये ताकि अधिक से अधिक दर्शकों सिनेमाघरो में पहुंचकर इस सच से रूबरू हो सके। अब इस टैक्स फ्री के मामले में दिल्ली कैसे पीछे रह सकता है। दिल्ली में भी भाजपा ने टैक्स फ्री करने की मांग तेज कर दी है। कल भाजपा दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा सहित भाजपा के कई पदाधिकारी जिसमें राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ भी शामिल थे, मीडिया रिलेशन के प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर के सौजन्य से स्पेशल स्क्रीनिंग डीलाइट सिनेमा घर में किया था। फिर आज केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी इस फ़िल्म को देखने के लिए गई है ऐसे में अब कश्मीर फ़ाइल की तरह यह भी फ़िल्म सियासी रंगो में रंगना शुरु कर दिया है।

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि यह फिल्म केरल में जबरन लव जिहाद और धर्मांतरण की शिकार तीन केरल की महिलाओं की सच्ची कहानी पर आधारित है, लेकिन इसके साथ ही यह देश भर में लव जिहाद के खतरों के खिलाफ जागरूकता पैदा करती है। फिल्म देश भर में लड़कियों के लियें एक जागरूकता संदेश है।

अब कायास लगाए जा रहे हैं कि जिस तरह से कश्मीर फ़ाइल के ऊपर राजनीति शुरू हुई थी कुछ वैसे ही द केरल स्टोरी पर भी होनें वाला है। वैसे तो यह फ़िल्म 100 करोड़ के क्लब में जल्द ही शामिल होने वाली है और साथ ही अभी IMBD रेटिंग भी 8.2/10 है तो दर्शकों को अभी और खींचने में कामयाब होने वाली है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: