

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
पिछले दिनों रिहा किए गए बिहार के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। आनंद मोहन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को नीतीश सरकार को नोटिस जारी किया। आईएएस अधिकारी जी कृष्णैया की हत्या के मामले में दोषी आनंद मोहन को जेल की सूचना में संशोधन कर 27 अप्रैल को जारी कर दिया था। बिहार सरकार के इस फैसले को कृष्णैया की पत्नी उमा देवी ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।जी कृष्णैया की पत्नी उमा देवी की सुप्रीम कोर्ट ने याचिका स्वीकार कर ली है। इसके बाद उन्होंने कहा, ये अलिछा संकेत है। मुझे कोर्ट पर पूरा भरोसा है। सुप्रीम कोर्ट हमारे साथ निश्चित रूप से न्याय करेगा। सर्वोच्च न्यायालय नौकरीपेशा नौकर कुमार को उनका फैसला वापस लेने का आदेश देगा। उमा देवी की ओर से दायर याचिका में आनंद मोहन को फिर से जेल से निवेदन की मांग की गई है।