Thu, September 21, 2023

DW Samachar logo

RR vs SRH, IPL 2023: अब्दुल समद का अंतिम गेंद पर छक्का लगाना राजस्थान को हमेशा याद रहेगा

RR vs SRH : Abdul Samad’s last over blitz drives SRH to 4-wicket win
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

आईपीएल में कल का दिन ऐसा लगा मानो बॉलर्स के लिए बना ही ना हो इसका कारण साफ तौर पर स्कोरबोर्ड बता रहे थे क्योंकि अगर मैच के आखिरी ओवर में 19 रन कूटा गया हो तो समझ सकते हैं कि मैच में क्या हाल हुआ होगा। कल एक रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को चार विकेट से हरा दिया। जयपुर में हुए मुकाबले में राजस्थान ने सनराइजर्स को जीत के लिए 215 रनों का टारगेट दिया।  जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने आखिरी गेंद पर टारगेट को हासिल कर लिया। इस मुकाबले की आखिरी गेंद पर जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला।

आखिरी ओवर था संदीप शर्मा के हाथो में जो इस बार के आईपीएल में सबसे किफायती गेंदबाज रहे हैं राजस्थान के लिए। लेकिन संदीप शर्मा में आखिरी ओवर में 19 रन दे डाले। जबकि सबसे ड्रामा तो आखिरी गेंद पर हुआ ज़ब उस आखिरी गेंद पर संदीप शर्मा ने अब्दुल समद को कैच आउट करा दिया था, लेकिन वह नो-बॉल निकली। ऐसे में वह लीगल गेंद नहीं मानी गई। नो-बॉल के चलते अब सनराइजर्स को चार रनों की जरूरत थी। ऐसे में स्ट्राकर बल्लेबाज अब्दुल समद कहां चूकने वाले थे और उन्होंने फ्री-हिट पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिला दी।

इसके पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने वाली राजस्थान ने शानदार शुरुआत की। इस आईपीएल की सबसे सफल जोड़ी जयसवाल और बटलर ने एक बार फिर से तेज तर्रार शुरुआत दी। 18 गेंदों में 35 रन बनाने वाले जयसवाल ने बटलर के साथ मिलकर 4.6 ओवर में ही 54 रन बना डाले। इसके बाद कप्तान ने बटलर ला साथ दिया और फिर शुरु हुई रनों और छक्को की बरसात। बटलर ने शानदार 59 गेंदों पर 95 रन और सैमसन ने 39 गेंदों पर 66 रन की पारी खेल राजस्थान को 214 तक पहुंचाया।

215 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत सधी रही. इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में बैटिंग करने उतरे अनमोलप्रीत सिंह और अभिषेक शर्मा ने मिलकर 5.5 ओवरों में 51 रनों की साझेदारी की. युजवेंद्र चहल ने अनमोलप्रीत को हेटमायर के हाथो कैच आउट कराकर इस पार्टनरशिप को तोड़ा. अनमोलप्रीत ने 25 गेंदों का सामना करते हुए 33 रन बनाए. अनमोलप्रीत के आउट होने के बाद राहुल त्रिपाठी ने अभिषेक शर्मा के साथ 65 रनों की पार्टनरशिप की. अभिषेक शर्मा ने 5 चौके और दो छक्के की मदद से 55 रनों की शानदार पारी खेली।

अमन पाण्डेय

Relates News