
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
IPL 2023 का 53वां मुकाबला। ईडन गार्डन इंतजार कर रहा है अपने होस्ट टीम केकेआर यानि कोलकाता नाइट राइडर्स की और पंजाब किंग्स की। दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो वाला मुकाबला है कारण है कि एक टीम 10 में से 4 मैच जीतकर आठवें स्थान पर है तो दूसरी टीम 10 मैचों में से 5 मैच जीतकर सातवें स्थान पर है। ऐसे में दोनों को प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए यह मैच का जीतना बेहद जरुरी है।
अभी तक ईडन गार्डन का टी-20 में औसतन स्कोर 137 रन रहा है लेकिन जब से आईपीएल शुरु हुआ है पिच एक अलग ही मोड में बर्ताव कर रहा है। कोलकाता में बल्लेबाजों की बल्ले बल्ले हो रही है। गेंद पिच पर स्पिन तो हो रही है लेकिन इतनी नहीं कि उसका मैच पर असर पड़े। ऐसे में सोमवार को एक बार फिर 200 रन से ज्यादा वाला मैच देखने को मिल सकता है। जहां बल्लेबाजों का दबदबा रहेगा। अबतक सीजन में खेले गए चार मैचों में पहली पारी का औसत 222 रन रहा है।
ऐसे में बताया जा रहा है कि इस मैच में भी हाई स्कोरिंग मैच होगी और दर्शकों को इस मैच में चौके-छक्कों की बरसात देखने को मिल सकती है। रनों की बरसात के बीच मौसम की अगर बात करें तो सोमवार को गर्मी रहेगी ऐसे में ओस की संभावना कम हो जाती है। दोनों टीमों के बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं और जमकर रन बना रहे हैं। पंजाब किंग्स ने तो लगातार चार मैच में 200 से ज्यादा रन स्कोर करने का कारनामा कर दिखाया है। ऐसे में चौकों छक्कों की बारिश के बीच दर्शकों को एक और रोमांचक हाई स्कोरिंग में इडेन गार्डन्स में देखने को मिलने वाला है।