Thu, September 21, 2023

DW Samachar logo

केरल के मलप्पुरम में पर्यटकों से भरी बोट पलटने से 21 लोगों की मौत, रेस्क्यू अभियान जारी, राष्ट्रपति, पीएम ने जताया दुख, देखें वीडियो

21 Dead After Houseboat Capsizes In Kerala
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

केरल के मलप्पुरम जिले के तनूर के पास एक भीषण हादसा हो गया है। यहां एक पर्यटक नौका के पलट जाने से 21 लोगों की मौत हो गई है। जिनमें ज्यादातर बच्चे शामिल थे। बचाव कार्य जारी है। केरल के खेल मंत्री वी अब्दुर्रहमान ने अलग-अलग अस्पतालों से मिली जानकारी के आधार पर 20 लोगों की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मरने वालों में ज्यादातर बच्चे और महिलाएं हैं। 4 लोगों को गंभीर हालत में कोट्टाकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा किस वजह से हुआ इस बारे में अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हालांकि, स्थानीय लोगों के मुताबिक बोट में क्षमता से ज्यादा लोग बिठाए गए थे और उतने लाइफ-जैकेट नहीं थे। इसलिए ऐसा हादसा हुआ। हादसा रविवार शाम लगभग 7 बजे मलप्पुरम जिले के तनूर इलाके में तुवलतिरम बीच के पास हुआ। बोट को किनारे पर लाया जा चुका है। क्षेत्रीय फायर रेंज ऑफिसर शिजु केके ने बताया कि बोट पर सवार लोगों की सही संख्या की जानकारी नहीं मिल सकी है। ऐसे में और भी लोगों के फंसे होने की आशंका को देखते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

हादसे पर केरल के पर्यटन मंत्री पीए मोहम्मद रियास के साथ बचाव अभियान को देख रहे केरल के खेल मंत्री वी अब्दुर्रहीमन ने कहा कि 15 शवों की पहचान कर ली गई है। उन्होंने कहा कि मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं व बच्चे शामिल हैं जो स्कूल की छुट्टियों के दौरान सवारी के लिए आए थे। खेल मंत्री ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा कि अभी और भी लोग फंसे हो सकते हैं, उन्हें निकालने का काम जारी है। पीएम मोदी ने भी इस घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया और प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की मुआवजा राशि देने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने ट्वीट कर दुख जताया। प्रत्येक मृतक के परिजनों को PMNRF से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी इस घटना पर दुख जताया उन्होंने ट्वीट किया कि केरल के मलप्पुरम में नाव दुर्घटना में लोगों की दुखद मौत बेहद चौंकाने वाली और दुखद है। अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है।मलप्पुरम की घटना पर कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर अपनी संवेदना जताई है।

Relates News