रविवार, मई 28Digitalwomen.news

बिहार के अरवल में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने टेंपो को रौंदा, 5 लोगों की घटनास्थल पर मौत

Truck crushed tempo coming from front on Arwal highway, painful death of five passengers
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

बिहार के अरवल में शुक्रवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। जहां नेशनल हाईवे 139 पर ट्रक ने टेम्पो सवार यात्रियों को रौंद दिया। यह हादसा इतना भीषण था कि ऑटो सवार 5 लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई।

वहीं घटना के आक्रोशित लोगों हंगामा शुरू कर दिया और सड़क पर उतर कर मुआवजे की मांग कर रहे हैं। मामला सदर थाना इलाके के हसनपुर कुटी गांव की है।

भोजपुर से अरवल की ओर ही जा रहे थे सभी यात्री:

मामले में स्थानीय लोगों का कहना है कि टेम्पो सवार 5 यात्री भोजपुर से अरवल की ओर ही जा रहे थे। ट्रक ने टेम्पो को पीछे से टक्कर मार दी। हादसा में पांचों की मौत हो गई। लोगों का कहना है कि हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। वहीं अंदाजा लगाया जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर नशे में था। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। फिल्हाल लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवा लिया गया है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: