रविवार, मई 28Digitalwomen.news

Breaking: बिहार के जमुई में गश्त कर रहे सात पुलिसकर्मियों को वाहन ने रौंदा, दो की मौत

Jamui: Pickup rams police jeep returning from patrol, 2 police personal dead
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

बिहार में जमुई से चकाई जाने वाले मुख्य मार्ग पर गश्ती कर रहे एसआई समेत सात पुलिसकर्मियों को पिकअप ने रौंदा दिया। इस दौरान दो जवान कालेश्वर यादव, अरविंद सिंह की मौत हाे गई। वहीं पिकअप सवार सात लोग भी घायल हो गए। सभी घायलों को सदर अस्पताल और निजी क्लिनिक में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार चकाई थाना की गश्ती वाहन जिप्सी पर सवार होकर सब इंस्पेक्टर सच्चिदानंद सिंह सहित पांच की संख्या में होमगार्ड जवान रात्रि पेट्रोलिंग कर बामदह से चकाई की और आ रहे थे। इसी बीच चकाई-जमुई मुख्य मार्ग के महेशा पत्थर मोड़ पर तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने गश्ती वाहन को टक्कर मार दी। टक्कर इतना जबरदस्त था की पिकअप थाना की जिप्सी के ऊपर चढ़ कर पलट गया। इस हादसे में चकाई थाना के सब इंस्पेक्टर सच्चिदानंद सिंह, होमगार्ड जवान कुंदन गुप्ता,कातेश्वर यादव, वकील महतो, विनय यादव, काशी मंडल सहित चकाई थाना के सात पुलिस वाले और पिकअप वाहन का चालक सहित पिकअप सवार अन्य पांच लोग सहित कुल 13 लोग घायल हो गए।

Leave a Reply

%d bloggers like this: