Fri, September 22, 2023

DW Samachar logo

केजरीवाल पर बनी 27 मिनट की वीडियो को झूठा कही का कैम्पेन के माध्यम से भाजपा घर घर तक पहुंचाने के लिए 14 वीडियो वैन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

JOIN OUR WHATSAPP GROUP

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का मकान मरम्मत में लगाए गए 45 करोड़ रुपये का हर्जाना अब कैसे भूगतना होगा यह समय बताएगा लेकिन जिस तरह से अग्रेसिव मूड में भाजपा इस वक्त है उससे देखकर यही लग रहा है कि जल्द ही केजरीवाल के ऊपर भी शिकंजा कसने वाला है। उसका प्रमुख कारण है कि भाजपा लगातार 5 दिनों तक धरना प्रदर्शन करने के बाद अब केजरीवाल के झूठ को उजागर करने के लिए आज दिल्ली भाजपा के प्रभारी बैजयंत जय पांडा एवं अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने “झूठा कहीं का” कैम्पेन को लॉच किया।

इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी, सांसद डॉ हर्षवर्धन एवं गांधी स्मृति के उपाध्यक्ष विजय गोयल एवं कैम्पेन संयोजक अशोक गोयल ने भी प्रदेश पदाधिकारियों हर्ष मल्होत्रा, दिनेश प्रताप सिंह, विष्णु मित्तल और प्रवीण शंकर कपूर भी उपस्थित थे।

बैजयंत जय पांडा ने कहा कि 14 वीडियो वैन दिल्ली के सभी 14 जिलों के लिए रवाना हुई है जिसमें एक 27 मिनट की वीडियो में केजरीवाल के दिल्ली की जनता से बोले झूठ, मक्कारी और भ्रष्टाचार की कहानी चलाई जाएगी। खुद को आम आदमी कहते-कहते आज केजरीवाल ने 45 करोड़ रुपये की लागत से दिल्लीवासियों की गाढ़ी कमाई को लूटकर अपना राजमहल बनवाने में जो भ्रष्टाचार किया है, उसकी गूंज अब दिल्ली के घर-घर तक सुनाई देगी। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली की जनता जान चुकी है कि आखिर केजरीवाल के भ्रष्टाचार रुपी पर्दे के पीछे क्या छिपा हुआ था।

दिल्ली भाजपा प्रभारी ने कहा कि जब शराब नीति में भ्रष्टाचार की खबरें आई तो उस वक्त अहंकारी केजरीवाल सरकार ने चुनौती दी थी कि अगर नीति में कोई भ्रष्टाचार हुआ है तो अरेस्ट करो और आज मनीष सिसोदिया जेल के अंदर हैं। उन्होंने दिल्लीवासियों से आवाहन किया कि केजरीवाल सरकार से सवाल पूछना चाहिए कि आखिर क्यों एक मंत्री को 10 महीने से और दूसरे को 3 महीने से जेल से बेल नहीं मिल रहा है। एक करोड़ रुपये पर्दे पर खर्च करने वाले केजरीवाल किसी भी तरीके से आम आदमी नहीं लग रहे हैं।

प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल का 45 करोड़ रुपये अपने आवास पर खर्च करना विषय तो है लेकिन उन पैसो को खर्च करने का तरीका भी गलत है। जिस उद्देश्य के साथ आज यह वीडियो वैन रवाना किया जा रहा है, वह जब तक पूरा नहीं होता तब तक भाजपा का संघर्ष जारी रहेगा और ऐसे ही केजरीवाल के झूठे और मक्कार चेहरे को बेनाकाब करते रहेंगे।

Relates News
Breaking news live updates

Breaking news and live update: ‘राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।

लेटेस्ट न्यूज़