Thu, September 21, 2023

DW Samachar logo

KKR vs SRH, IPL 2023: एक जीती हुई मैच को हार गई हैदराबाद की टीम, केकेआर ने अपनी प्ले ऑफ की उम्मीदों को किया बरकरार

KKR vs SRH, IPL 2023: KKR register thrilling five-run win over SRH, keep their hopes live
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के एक रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को पांच रनों से हरा दिया। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 172 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन वह आठ विकेट पर 166 रन ही बना सकी।कोलकाता नाइट राइडर्स की 10 मैचों में यह चौथी जीत रही और वह अंकतालिका में आठवें स्थान पर है।

इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदरबाद की स्थिति एक समय काफी मजबूत थी. सनराइजर्स को आखिरी पांच ओवरों में जीत के लिए 38 रनों की जरूरत थी और उसके पांच विकेट बाकी थे। उस समय सनराइ़जर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम और अब्दुल समद क्रीज पर मौजूद थे। ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए जीत हासिल कर पाना मुश्किल दिख रहा था, लेकिन वरुण चक्रवर्ती और वैभव अरोड़ा ने गजब की गेंदबाजी करते हुए मैच का नक्शा बदल दिया।

KKR vs SRH, IPL 2023: KKR register thrilling five-run win over SRH, keep their hopes live

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का नितीश राणा का फैसला काफ़ी हद तक अच्छा रहा लेकिन गुरबाज गोल्डन डक का शिकार हो गए। इसके बाद वेंकटेश यय्यर भी नहीं चल सके और वे भी जल्दी आउट हो गये। इसके बाद नितीश राणा और रिंकू सिंह ने टीम को संभाला और नितीश राणा ने 31 गेंदों में 42 रन और रिंकू सिंह ने 35 गेंदों में 46 रन बनाकर टीम को एक फाइटिंग स्कोर 171 रन तक पहुंचाया।

इसके बाद सनराइज हैदराबाद ने 172 रन का पीछा करने उतरी और शुरुवात 29 रन बनाकर दिया। अभिषेक शर्मा और मयंक अग्रवाल की जोड़ी ने एक बार फिर से निराश किया और देखते ही देखते टीम फिर से एकअच्छी शुरुआत देने में कामयाब नहीं रही। इसके बाद आये त्रिपाठी जिनका यह पूरा आई.पी.एल. बुरे सपने की तरह रहा है। 9 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हो गए। 40 गेंदों 41 रन बनाकर मारक्रम एक सीधी शुरुआत की लेकिन उसको तेजी से रन बनाने के चक्कर में आउट हो गए।

क्लासेन ने जरूर 20 गेंदों में 36रन की पारी खेली लेकिन वह काफ़ी नहीं था हैदराबाद को जीत दिलाने के लिए। हैदराबाद को तीन ओवर में 26 रनों की ज़रूरत थी लेकिन वह भी नहीं बन पाया और टीम 20 ओवर में सिर्फ 166 रन ही बना सकी। वरुण चक्रवर्ती ने मात्र 20 रन दिए जबकि हर्षित राणा के 4 ओवर में 27 रन देकर एक विकेट लिए। इस तरह से हैदराबाद यह मैच 5 रनों से हार गई।

अमन पाण्डेय

Relates News