Tue, October 3, 2023

DW Samachar logo

दिल्ली भाजपा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के झूठों को उजागर करने के लिये चलायेगी 4 सप्ताह का “झूठा कहीं का” कैम्पेन

Delhi BJP to run 4-week “Jhootha Kahin Ka” campaign to expose lies of Chief Minister Arvind Kejriwal
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

नई दिल्ली, 5 मई : पिछले एक हफ्ते से ज्यादा समय से भाजपा दिल्ली केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। कारण है कि केजरीवाल के आवास का मरम्मत में लगे 45 करोड़ रुपये जो किसी को पच नहीं रहा है, लेकिन इसको अभी भी भाजपा शांत नहीं होने वाली है। भाजपा की मांग है कि इस पूरे मामले में जांच की जाए और जिस तरह से केजरीवाल के दोनों करीबी मंत्री सत्येन्द्र जैन और मनीष सिसोदिया जेल के अंदर हैं वैसे ही पूरे भ्रष्टाचार के सरगना अरविंद केजरीवाल भी जेल के अंदर जाने वाले हैं। इसी को लेकर आज भाजपा ने एक और ऐलान कर दिया है।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि दिल्ली की जनता गत 8 साल के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल के झूठ एवं राजनीतिक यू टर्न देख -देख कर स्तब्ध है। अब अरविंद केजरीवाल ने जिस तरह बिना किसी सार्वजनिक घोषणा किये, बिना कोई टेंडर ने अपने लिये एक राजमहल जैसा बंगला बनाया है उससे सारे देश के लोगों के साथ ही मीडिया भी आश्चर्यचकित है।

यही कारण है कि केजरीवाल के झूठों एवं यू टर्नों से स्तब्ध होकर दिल्ली की जनता अब मुखर हो कर विरोध करना चाहती है और जनता के विरोध को एक स्वर देने के लिये दिल्ली भाजपा कल शनिवार 6 मई से दिल्ली में “झूठा कहीं का” कैम्पेन प्रारम्भ कर रही है। यह कैम्पेन 4 सप्ताह तक दिल्ली में चलेगा।

इस कैम्पेन के अंतर्गत भाजपा ने अरविंद केजरीवाल के राजनीतिक यू टर्न, झूठे वादों, माफीनामों को लेकर एक 27 मिनट की विशेष वीडियो फिल्म बनायी है जिसे दिल्ली के हर कोने में और सोशल मीडिया पर प्रदर्शित किया जायेगा। बताया जा रहा है कि कैंपेन के संयोजक प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक गोयल देवराहा होंगे जबकि4 सप्ताह तक चलने वाले इस कैम्पेन के दौरान भाजपा दिल्ली में “झूठा कहीं के” वीडियो के लगभग 4200 शो आयोजित करेंगे।

Relates News