Wed, October 4, 2023

DW Samachar logo

मई में होने लगा सर्दी का एहसास, यह महीना भीषण चिलचिलाती गर्मी के लिए जाना जाता है, लेकिन इस बार उत्तर भारत सुहाने मौसम का ले रहा आनंद

The May Weather Takes A Cool Turn This Summer
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

देश में दो प्रदेश ऐसे हैं जहां चुनाव की सियासी सरगर्मी जारी है। यह दोनों राज्य हैं कर्नाटक और उत्तर प्रदेश । 6 दिन बाद यानी 10 मई को कर्नाटक में एक चरण के लिए विधानसभा चुनाव होने हैं। वहीं उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर सियासी माहौल गरमाया हुआ है। कल यानी 4 मई को यूपी में पहले चरण के लिए 37 जिलों में वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण के लिए 11 मई को यूपी निकाय चुनावों के लिए मतदान होगा। यह तो रही सियासी और चुनाव की बात। अब बात कर रहे हैं एक राहत भरी खबर की जो पिछले 7 दिनों से जो उत्तर भारत के साथ देश के अधिकांश भागों में लोगों को कूल (ठंडा) बनाए हुए हैं। हम बात कर रहे हैं मौसम के मिजाज की। मई का महीना शुरू हो गया है। मई के महीने में आमतौर पर गर्मी और हिट पर लोगों के पसीने छुड़ा देते हैं। लेकिन इस बार मौसम इतना मेहरबान है कि लोगों को खूब आनंद आ रहा है। मैदान से लेकर पहाड़ों तक बादल छाए हुए हैं, रिमझिम कहीं बर्फबारी तो कहीं ठंडी हवाएं लोगों का मन मोह ले रही हैं। घरों में एसी और कूलर बंद हो गए हैं। ठंड का एहसास भी हो रहा है।

The May Weather Takes A Cool Turn This Summer

बता दें कि मई का महीना अपनी गर्मी और तपिश के लिए जाना जाता है लेकिन जिस तरह बारिश और बर्फबारी के बाद तापमान में गिरावट आई है। वो फरवरी महीने की ठंडक का एहसास करा रही है. कल यानी मई महीने का पहला दिन, पिछले 10 साल में सबसे ज्यादा ठंडा दिन रहा। मौसम विभाग की मानें तो अभी अगले दो दिन और पश्चिमी विक्षोभ का असर बना रहेगा। दिल्ली-एनसीआर के साथ उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान, बिहार और मध्य प्रदेश में मौसम सुहाना बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार जम्मू कश्मीर हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी की संभावना है। इसके अलावा यूपी, कर्नाटक, तमिलनाडु, बिहार में तेज बारिश के आसार है। अगर हम बात करें उत्तराखंड की तो इस समय चार धाम यात्रा जारी है। भारी बारिश और बर्फबारी के बीच चारधाम यात्रियों को कुछ परेशानी जरूर हो रही है। केदारनाथ में आसमान से लगातार हो रही बर्फीली बरसात भी श्रद्धालुओं के हौसले डिगा नहीं पा रही। माइनस में गोते लगा रहे तापमान और बर्फबारी के बावजूद भक्त भोले के दर्शन के लिए डटे हुए हैं। हालांकि मौसम की दुश्वारियों को देखते हुए 3 मई तक केदारनाथ धाम यात्रा के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही रजिस्ट्रेशन रोक दिए गए हैं। चमोली में भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। बदरीनाथ धाम में भी श्रद्धालुओं का हौसला बारिश और सर्द मौसम पर भारी पड़ रहा है। बारिश के बावजूद भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है। दिल्ली एनसीआर में मौसम तो रविवार शाम से ही काफी ठंडा हो गया था। लेकिन मई की सुबह बादल आए और झूमकर बरसे। जिससे लोगों को गर्मी की तपिश से राहत मिल गई। दिल्ली के तमाम इलाकों में दिनभर बारिश का आलम रहा। पिछले हफ्ते 40 के पार गया पारा अचानक से लुढ़ककर नीचे आ गया। सर्द मौसम ने पूरे दिल्ली एनसीआर का ही नहीं, तमाम मैदानी इलाकों का मौसम कूल-कूल कर दिया। मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक देश भर में आने वाले एक हफ्ते तक ऐसा ही मौसम रहने के आसार है। जिसके चलते आने वाले कुछ दिनों तक देश के किसी भी हिस्से में हीटवेव की संभावना नहीं है। विभाग के अनुसार बुधवार को देश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश के आसार है। उत्तर प्रदेश के भी कई इलाकों बारिश के साथ 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का अनुमान है। उत्तराखंड में भी बर्फबारी का अनुमान है, जिसके चलते मौसम विभाग ने राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

Relates News

लेटेस्ट न्यूज़