Fri, September 22, 2023

DW Samachar logo

एयरलाइन गो फर्स्ट हुई दिवालिया, कंपनी ने अचानक 3 दिनों के लिए सभी उड़ानें रद की, टिकट बुकिंग कराने वाले यात्री परेशान, डीजीसीए ने मांगा जवाब

JOIN OUR WHATSAPP GROUP

एयरलाइन गो फर्स्ट ने दिवालिया हो गई है। एयरलाइन गो फर्स्ट ने दिवालिया होने के लिए अर्जी दी है। कंपनी के सामने कैश फ्लो का भारी संकट है। ऐसे में कंपनी ने वेबसाइट पर, जानकारी दी है कि गो फर्स्ट की उड़ानें 3, 4 और 5 मई को रद रहेंगी। गो फर्स्ट एयरलाइन की 60 फीसदी से ज्यादा फ्लाइट ग्राउंडेड हो चुकी है। इन फ्लाइट्स के ग्राउंडेड हो जाने से कई सारी रूट्स पर एयरलाइन के बुकिंग कैंसिल हो गई हैं। गो फर्स्ट एयरलाइन के इस फैसले के बाद डीजीसीए ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है और 24 घंटे के भीतर एयरलाइंस जवाब मांगा है।

वहीं एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि सरकार हर संभव तरीके से एयरलाइन की मदद कर रही है और स्टेकहोल्डर्स से भी बात की है। गो फर्स्ट की उड़ान अचानक रद होने से यात्रियों की मुश्किल बढ़ गई है। टिकट बुक कराने वाले यात्रियों ने नाराजगी भी जताई है। लोग इधर-उधर अपने पैसों और अपनी उड़ान के बारे में पता करने के लिए चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उन्हें कोई सही जानकारी नहीं दे रहा है। यहां तक कि उन्हें विकल्प भी नहीं दिया जा रहा है कि वे किसी अन्य फ्लाइट से यात्रा कर सकें। गो फर्स्ट ने अपने लगभग आधे बेड़े के ग्राउंडिंग के लिए प्रैट एंड व्हिटनी इंजन को दोषी ठहराया।

India’s Go First airline files for bankruptcy

रिपोर्ट के मुताबिक, एक ऑयल मार्केटिंग कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि गो फर्स्ट कैश एंड कैरी मोड पर काम कर रहा है। यानी एयरलाइंस को हर दिन उतनी ही फ्लाइट भरनी होती है, उसकी होश से हवाई ईंधन का भुगतान करना पड़ता है। एयरलाइंस सहमत हैं कि यदि भुगतान नहीं किया जाता है, तो डीलर व्यवसाय बंद कर सकता है। वहीं एयरलाइन ने कहा कि जिन ग्राहकों ने पहले बताई गई तारीखों के लिए पहली फ्लाइट बुक की है, वे फुल रिफंड के पात्र होंगे।

Go First aircraft grounded at Delhi airport after the Airline cancelled its flights for 3rd, 4th and 5th May amid bankruptcy

जल्द ही खाते के तरीके से आपके बैंक खातों को रिफंड किया जाएगा। हम स्वीकार करते हैं कि उड़ान रद होने से आपकी यात्रा की योजना बन सकती है और हम हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। अपनी दिवाला फाइलिंग में गो फर्स्ट ने कहा कि प्रैट एंड व्हिटनी के इंटरनेशनल एयरो इंजन द्वारा आपूर्ति किए गए फेल हुए इंजनों की लगातार बढ़ती संख्या के कारण उसे यह कदम उठाना पड़ा, जिससे गो फर्स्ट को 1 मई 2023 तक 25 विमान (लगभग इसके एयरबस A320neo विमान बेड़े का 50% के बराबर) ग्राउंड करने पड़े। प्रैट एंड व्हिटनी के खराब इंजनों के कारण ग्राउंडेड विमानों का प्रतिशत दिसंबर 2019 में 7% से बढ़कर दिसंबर 2020 में 31% से बढ़कर दिसंबर 2022 में 50% हो गया है।

Relates News
Breaking news live updates

Breaking news and live update: ‘राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।

लेटेस्ट न्यूज़