Fri, September 22, 2023

DW Samachar logo

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के यूपी-बिहार के मजदूरों पर दिए गए विवादित बयान के बाद तेजस्वी यादव ने बोला हमला

90% of crimes in Goa due to migrant labourers from Bihar, Uttar Pradesh: CM Sawant
90% of crimes in Goa due to migrant labourers from Bihar, Uttar Pradesh: CM Sawant
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के उत्तर प्रदेश और बिहार के मजदूरों को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पलटवार करते हुए पूछा है कि बीजेपी और बीजेपी नेताओं को बिहार और बिहारियों से नफरत क्यों है। बता दें कि मजदूर दिवस के दिन पणजी में प्रमोद सावंत ने दावा किया था, बाहर के मजदूर गोवा में गुनाह करते हैं और फरार हो जाते हैं अगर हम अनुपात निकालें तो जो भी गुनाह होते हैं उसमें से 90 फ़ीसदी गुनाहगार बाहर के होते हैं यूपी, बिहार के होते हैं, इसलिए पहचान पत्र जरूरी है जिससे अपराधी को पकड़ा जा सके। गोवा सीएम के इस दावे पर तेजस्वी सख्त प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर लिखा, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल जी के बाद अब गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शर्मनाक बयान देकर बिहार और बिहारियों का घोर अपमान किया है। बीजेपी और बीजेपी के नेताओं को बिहार और बिहारियों से नफरत क्यों है? केंद्र की बीजेपी सरकार बिहार के सभी हकों, वाजिब मांगों व अधिकारों को लेकर सदा नकारात्मक और उदासीन क्यों रहती है।

Relates News
Breaking news live updates

Breaking news and live update: ‘राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।

लेटेस्ट न्यूज़