Tue, October 3, 2023

DW Samachar logo

LSG vs RCB, IPL 2023: लो स्कोरिंग मैच में लखनऊ को मिली हार के बाद आखिर आपस में क्यों भीड़े गौतम गंभीर और विराट कोहली

Virat Kohli and Gautam Gambhir involved in a fight after LSG vs RCB clash
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

लखनऊ का भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में लखनऊ और बंगलुरु आमने सामने थे। आईपीएल का 43वां मुकाबला चल रहा था। दो मैच हाई स्कोरिंग होनें के बाद ऐसा लग रहा था कि आरसीबी और लखनऊ का यह मैच भी हाई स्कोरिंग होने वाला है लेकिन मैच तो जरूर रहा लो स्कोरिंग पर मैच के बाद माहौल बिलकुल हाई वोल्टेज वाला बन गया। कारण था विराट कोहली और लखनऊ के कोच गौतम गंभीर का आपस में भीड़ जाना।

गौतम और विराट में कीसी बात को लेकर क्लैश शुरू हुआ और फिर बात तू तू मैं मैं पर पहुंच गई जिसका वीडियो भी वायरल हुआ। यह पूरा मामला शुरू हुआ अफगानिस्तान के पेसर नवीन उल हक और विराट के बीच कुछ बक-बक के साथ। दरअसल मैच खत्म होनें के बाद ज़ब विराट कोहली लखनऊ के खिलाडियों के साथ हाथ मिला रहे थे इसी बीच विराट और नवीन उल हक के बीच कुछ बातचीत हुई। इसी दौरान देखा गया कि विराट उनका हाथ झटका रहे हैं। इसके तुरंत बाद देखा गया कि विराट और गौतम गंभीर के बीच तू तू मैं मैं शुरू हो गई। जैसे जैसे मैच आगे बढ़ रहा था विराट और गंभीर के बीच का इशारो में बातचीत भी अलग करवट ले रहा था और देखते ही देखते यह मैच के बाद हाई वोल्टेज ड्रामा में बदल गया।

अब मैच की बात, दरअसल इकाना स्टेडियम में आये दर्शकों को यही उम्मीद थी कि पिछले दो मैचो की तरह इस बार भी उन्हें हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलेगा लेकिन यहाँ दर्शकों की उम्मीदों पर पानी फिर गया और टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी आरसीबी की शुरुआत शानदार रही। एक धीमी लेकिन सधी शुरुआत की लेकिन इसके बाद लगा विकेटो की झड़ी सी लग गई हो और एक एक कर विकेट गिरते चले गए। जो टीम 8 ओवर में 62 रन पर कोई विकेट नहीं गवाई थी वह 20 ओवर समाप्त होते होते सिर्फ 126 रन ही बना पाई और उसके 9 खिलाड़ी पवेलियन लौट गए। कोहली ने 30 गेंदों में 31 रन, कप्तान फाफ डू प्लेसी ने 40 गेंदों में 44 रन, इसके बाद कोई भी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सका शिवाय दिनेश कार्तिक के 16 रन के अलावा।

शुरुआत में लगा कि लखनऊ तो आसानी से यह मैच जीत जाएगी लेकिन हुआ इसके ठीक विपरीत। लखनऊ का पहला विकेट मेयर्स के रूप में गिरा ज़ब सिराज ने उन्हें अनुज रावत के हाथो कैची करवाया। इसके बाद राहुल के चोट लगने की वजह से सलामी जोड़ी के रूप में आये आयुष बदोनी भी सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद ऐसा कोई भी बल्लेबाज नहीं रहा जो रुकने की कोशिश करे सब तेज गति से रन बनाने के चककर में आउट हो गए। कृष्णा गौतम ने जरूर 13 गेंदों पर 23 रन बनाये और अमित मिश्रा ने 30 गेंदों पर 19 रन लेकिन लखनऊ के बल्लेबाजों की खराब शॉट सिलेक्शन की वजह से यह मैच 18 रनों से गवानी पड़ी और पूरी टीम 108 रनों पर आल आउट हो गई।

अब मैच में बने कुछ रिकॉर्ड की। आरसीबी ने 127 रन बनाने के बावजूद इस छोटे स्कोर को डिफेंड किया और ऐसा ही कारनामा उसने 2008 में किया था ज़ब चेन्नई सुपर किंग्स को 127 रन नही बनाने दिया। इसके अलावा यह लखनऊ का दूसरा सबसे छोटा टोटल है इससे पहले गुजरात टाइटल्स के खिलाफ मात्र 82 रनों पर ही ढेर हो गई थी। दीपका हुड़्डा के लिए यह आईपीएल किसी बुरे सपने से कम नही है। अभी तक खेले गए मैच में 17, 2, 7, 9, 2, 2, 2, 11 और 1 रन की पारी खेली है।

अमन पाण्डेय

Relates News