
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के बाद कांग्रेस ने भी आज बेंगलुरु में अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस पार्टी ने सरकार बनने पर बजरंग दल जैसे संगठनों को बैन करने का वादा किया है। पार्टी ने पीएफआई का जिक्र करते हुए कहा- धर्म के नाम पर नफरत फैलाने वालों पर एक्शन लेंगे। कांग्रेस ने हर परिवार काे 200 यूनिट मुफ्त बिजली, परिवार की प्रत्येक महिला मुखिया को हर महीने 2 हजार रुपए देने की घोषणा की है। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में राज्य शिक्षा नीति बनाने का भी वादा किया है। पार्टी की ओर से कहा गया है कि सत्ता में आते ही कांग्रेस सरकार राष्ट्रीय शिक्षा नीति को अस्वीकार करेगी और राज्य के लिए एक नई शिक्षा नीति बनाएगी।



इसके अलावा सरकार ने 2006 के बाद सेवा में आए कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने का भी वादा किया है। कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी करते समय कर्नाटक में बजरंग दल और पीएफआई पर बैन लगाने का भी वादा किया है। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि धर्म के नाम पर नफरत फैलाने वालों के खिलाफ हमारी सरकार सख्त एक्शन लेगी। घोषणा पत्र के जरिए कांग्रेस ने युवा वोटरों को भी साधने की कोशिश की है।
पार्टी ने यूथ वोटर्स को साधने के लिए भी घोषणाएं की हैं। इसके तहत बेरोजगार ग्रेजुएट को दो साल के लिए 3 हजार रुपए और डिप्लोमा होल्डर्स को 1,500 रुपए प्रति माह देने का ऐलान किया है। इसके अलावा राज्य सरकार की बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा का भी वादा किया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने घोषणापत्र को जारी किया है। इस मौके पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, एआईसीसी के महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला, केपीसीसी अध्यक्ष डी के शिवकुमार, विधानसभा विपक्ष के नेता सिद्धारमैया, विधान परिषद विपक्ष के नेता बी के हरिप्रसाद और घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष जी परमेश्वर शंघरिला भी मौजूद रहे।
कांग्रेस की घोषणा पत्र की मुख्य बातें :-






- डेयरी किसानों को 50,000 का कृषि क्रांति क्रेडिट कार्ड
- गोबर की 3/किलो खरीद।
- महिलाओं को पशु खरीदने के लिए ब्याज मुक्त ऋण
- SC का रिजर्वेशन 15% से 17% किया जाएगा।
- ST का 3% से 7%
- अल्पसंख्यकों का रिजर्वेशन वापस लाया जाएगा 4%
- लिंगायतों, वोक्कलिग्गा और दूसरे समुदायों का रिजर्वेशन बढ़ाया जाएगा।
- 200 यूनिट मुफ्त बिजली। – परिवार की महिला मुखिया को 2000 हजार रुपये प्रति माह।
- महिलाओं के लिए KSRTC/BMTC बसों में फ्री यात्रा।
- डिप्लोमा होल्डर बेरोजगार युवाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह।
- बेरोजगार ग्रेजुएट युवाओं को दो साल तक 3000 रुपये प्रति माह।
#Bengaluru: The #Congress Leaders before releasing its Manifesto.
— DW Samachar (@dwsamachar) May 2, 2023
The @INCIndia leaders Showers "Haldi-Kumkum" to the Congress Manifesto. #KarnatakaElections2023 #Karnataka #KarnatakaAssemblyElections2023 #assemblypolls2023 #Manifesto pic.twitter.com/x2vb6TDmJl