
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद हैं राघव चढ्ढा, आज एक प्रेस वार्ता को सम्बोधित कर रहे थे जिसमें उन्होंने मोदी सरकार में जिस तरह का कानून व्यवस्था है, उसपर जमकर अपनी भड़ास निकाली है। राघव चढ्ढा ने कहा है कि रोज एक नया दिन और AAP के एक नेता पर एक नया FIR। भाजपा की सरकार में आज दो तरह के क़ानून हैं एक है कि AAP के हर नेता के ख़िलाफ़ FIR दर्ज हो और दूसरा है कि भाजपा के नेता कैसा भी जुर्म कर दें उनके ख़िलाफ़ कोई FIR नहीं होती। इसका ताज़ा उदाहरण है रेसलर्स का प्रोटेस्ट. सुप्रीम कोर्ट को हस्तक्षेप करके कहना पड़ता है कि FIR दर्ज करो। जबकि गुजरात AAP के अध्यक्ष इसुदान गढ़वी के ख़िलाफ़ FIR हुआ है। उनके राजनीतिक कटाक्ष के लिए किए गए एक ट्वीट को आधार बनाकर FIR किया गया है। इससे साफ पता चलता है कि भाजपा की सरकार दोहरी नीति से चल रही है और खासकर आम आदमी पार्टी से पूरी तरह डरी हुई है।
राघव चढ्ढा ने कहा कि आज भाजपा को AAP में उनका काल नज़र आता है कि अगर कोई उन्हें ख़त्म करेगा तो वो अरविंद केजरीवाल हैं। जैसे कृष्ण ने कंश का अंत किया था, वैसे ही केजरीवाल भाजपा को ख़त्म करेंगे। इसलिए भाजपा अरविंद केजरीवाल का पॉलिटिकल एऐसिनेशन कराना चाहती है। मैं भाजपा को कहना चाहता हूं कि पुलिस और ED एवं CBI का सहारा मत लीजिए. एक शेर है, भाजपा को इसे याद रखना चाहिए और फिर उन्होंने शायरी के अंदाज में कहा कि
तुम से पहले जो शख़्स यहां तख़्तनशी था
उसे भी ख़ुदा होने पर इतना ही यक़ीं था
राघव का आरोप है कि भाजपा के लोग झूठी अफ़वाहें फैलाते हैं, ऐसे ट्वीट करते हैं। जजों तक के ख़िलाफ़ भाजपा वालों ने सोशल मीडिया का सहारा लेकर उनकी छवि ख़राब की है। हमने उनके गढ़ में घुसकर 13 फ़ीसदी वोट लिया, 5 सीट जीते, इससे बौखलाकर ही FIR किए जा रहे हैं।
इसके अलावा ज़ब राघव से केजरीवाल के आवास को लेकर चल रही राजनीति पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि बात परिप्रेक्ष्य में होनी चाहिए। एक तरह प्रधानमंत्री के रहने के लिए 500 करोड़ का घर बनाया जा रहा है, 8400 करोड़ का जहाज़ ख़रीदा गया। आईआईटी कर्नाटक के कार्यक्रम में एक घंटे में दस करोड़ खर्च हुए, जनता आज इसका हिसाब मांग रही है। अरविंद केजरीवाल दिल्ली के बेटे हैं, उनपर कीचड़ उछालने का जो काम किया जा रहा है, उसका हिसाब जनता भाजपा से लेगी। आज एलजी के घर में अगर मीडिया की एंट्री हो जाए तो मैं भी आ जाऊंगा देखने
खिलाड़ियों के प्रोटेस्ट और ब्रजभूषण सिंह के बयान पर राघव चड्ढा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने खिलाड़ियों से मिलकर उनका समर्थन किया। उनकी मांग का समर्थन किया। क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम इतना मजबूत होना चाहिए कि किसी को ऐसे परेशान न होना पड़े। हमारी मांग है कि FIR के बाद अब जल्द से जल्द जांच हो। अगर पहले ही FIR करके जांच कर लेते तो किसी नेता को वहां जाने का मौक़ा ही नहीं मिलता. जैसे तमाम एजेंसियां विपक्षी नेताओं को जेल में डालने के लिए घूमती रहती है।