
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष और भाजपा के सांसद बृजभूषण शरण सिंह को हटाने के लिए दिल्ली के जंतर मंतर में 7 दिनों से धरना दे रहे पहलवानों के समर्थन में विपक्ष पूरी तरह मैदान में उतर आया है। आज सुबह कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी जंतर मंतर पर आंदोली पहलवानों से मिलने पहुंची थी। इस दौरान प्रियंका गांधी ने पहलवानों की मांग को जायज बताते हुए अपना समर्थन दिया। पहलवानों की लड़ाई अब सीधे तौर पर भाजपा और विपक्ष के बीच शुरू हो गई है। वही शम को आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी धरना स्थल पर पहुंचे।
अरविंद केजरीवाल ने भी पहलवानों को अपना समर्थन दिया। केजरीवाल ने कहा कि एक हफ्ते से देश के पहलवान प्रदर्शन कर रहे हैं, क्योंकि भाजपा के बाहुबली नेता ने बेटियों से दुर्व्यवहार किया। किसी भी बहन-बेटी के साथ गलत काम करने वाले को तुरंत फांसी पर लटका देना चाहिए। मगर बड़े दुख की बात है कि जिन बेटियों ने देश का नाम रोशन किया है, उन्हें न्याय की लड़ाई लड़नी पड़ रही है। जंतर-मंतर पहुंचे केजरीवाल ने कहा- ये जगह बहुत पवित्र है। 2011 में हमने यहीं से आंदोलन शुरू किया और देश की राजनीति बदल दी। ये पहलवान यहीं से देश की खेल व्यवस्था बदल देंगे। मेरी अपील है कि जिन लोगों को देश से प्यार है वे छुट्टी लेकर पहलवानों का साथ देने यहां आएं। केंद्र सरकार से भी अपील है कि वे यहां का बिजली-पानी बंद न करें। वहीं, भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह ने कहा कि मैं पूरी तरह निर्दोष हूं। अपराधी बनकर इस्तीफा नहीं दूंगा। खिलाड़ियों का धरना-प्रदर्शन राजनीति से प्रेरित है। इसमें नेता और बड़े व्यापारी शामिल हैं।