Sat, September 30, 2023

DW Samachar logo

जहानाबाद में नहीं थम रहा है मोबाइल चोरों का आतंक, कोचिंग जा रहे छात्र से दिन दहाड़े मोबाइल छिन अपराधी ने मारी चाकू

Jehanabad: Mobile snatcher stabbed a student while snatching his phone
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

जहानाबाद शहर में अपराधियों का मनोबल दिन प्रति दिन बढ़ते जा रहा है। दिन के उजाले में होने वाले आतंक से शहर वासियों के साथ-साथ ग्रामीणों के बीच भी डर का माहौल बनते जा रहा है।
ताजा मामला जहानाबाद शहर के राजा बाजार के टेम्पो स्टैंड का है। जहां अपराधियों ने कोचिंग जा रहे छात्र से मोबाइल छीनने का मामला सामने आया है। इस दौरान इसका बचाव करने वाले छात्र को चाकू मार जख्मी कर अपराधी फरार हो गया।

बताया जा रहा है कि छात्र जैसे हीं टेम्पो से नीचे उतरा अपराधी ने छात्र से मोबाइल छिनने का प्रयास किया। साथ में रहे छात्र ने बचाना चाहा तो अपराधी ने चाकू मार घायल कर दिया। घायल को 112 नम्बर की पुलिस पहुंच सदर अस्पताल इलाज हेतु लाया। घायल छात्र के भाई ने बताया कि मेरा भाई जहानाबाद में कोचिंग करता है ग्राम बभना है ,जो अपने साथी दोस्त के साथ कोचिंग क्लास करने जहानाबाद प्रतिदिन की भांति जा रहा था। जैसे हीं दोनों टेम्पो से उतरे, अपराधी मोबाइल छिनने लगा, मेरा भाई बचाने लगा तो चाकू मार घायल कर फरार हो गया। उसने बताया कि मेरा भाई खतरे से बाहर है। परंतु इलाज चल रहा है।

Relates News