रविवार, मई 28Digitalwomen.news

बिहार सरकार ने शिक्षकों के लिए तय किए नए वेतन स्लैब, जानें क्या होगा शिक्षिकों का नया वेतन

Bihar government has fixed new salary slabs for teachers, know the new salary of Bihar teachers
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

बिहार सरकार ने राज्य में शिक्षक बनने की आस लगाए अभ्यर्थियों के लिए बड़ी घोषणा की है। राज्य सरकार ने राज्य में नए नियम के तहत शिक्षक बनने वालों को अलग अलग स्लैब में वेतन निर्धारण पर शिक्षा विभाग ने मुहर लगा दी है। इसके बाद अब शिक्षकों की सैलरी का नया स्लैब तय किया है। इसे चार श्रेणी में बांटकर निर्धारित किया गया है।

Bihar Govt teachers new salary slabs

जिसमें सबसे कम वेतन 25 हजार रुपए है। नए नियुक्त होने शिक्षकों में कक्षा 1 से 5वीं तक के शिक्षकों को प्रतिमाह 25 हजार रुपए वेतन के तौर निर्धारित किए गए हैं। वहीं कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षकों को प्रतिमाह 28 हजार रुपए, 9वीं से 10वीं तक के शिक्षकों को प्रतिमाह 31 हजार और 11वीं से 12वीं तक के शिक्षकों को हर महीने वेतन के तौर पर 32 हजार रुपए तय किए गए हैं। इसके अलावा नए नियुक्त होने वाले शिक्षकों को वेतन के अतिरिक्त भत्ते का लाभ भी मिलेगा। हालांकि शिक्षा विभाग की ओर से तैयार इस प्रस्ताव पर बिहार कबिनेट की मुहर लगनी है।

माना जा रहा है कि कैबिनेट की बैठक में इस पर अंतिम फैसला लिया जाएगा। उसके बाद यह आधिकारिक होगा। राज्य में जल्द ही अलग अलग कक्षाओं के लिए बड़ी संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति होनी है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: