
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
बॉलीवुड अभिनेता आदित्य पंचोली के पुत्र सूरज पंचोली को आज बड़ी राहत मिली है। पिछले 10 वर्षों से बॉलीवुड अभिनेत्री जिया खान की हत्या के मामले में सूरज पंचोली का नाम आया था। शुक्रवार को एक्ट्रेस जिया खान सुसाइड केस में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने शुक्रवार को सूरज पंचोली को बरी कर दिया। फैसले के वक्त सूरज कोर्ट रूम में मौजूद थे।


कोर्ट ने कहा, ‘आपके खिलाफ सबूत काफी नहीं हैं, इसलिए बरी किया जाता है।’ सूरज पर एक्ट्रेस को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप था। जिया ने 3 जून 2013 को मुंबई के अपने फ्लैट में सुसाइड किया था। एक्ट्रेस जिया खान की डेड बॉडी के साथ ही एक 6 पन्नों का सुसाइड नोट भी मिला था। इस सुसाइड नोट में जिया खान ने कई खुलासे किए थे। इसके बाद जिया खान के बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा था।
#WATCH | The charge of abetment to suicide has gone. But how did my child die? This is a case of murder…will approach the high court: Rabia Khan, Jiah Khan's mother on Sooraj Pancholi acquitted of abetment charges in suicide case pic.twitter.com/8RA7fhbPDY
— ANI (@ANI) April 28, 2023
वहीं, जिया खान की मां राबिया खान ने भी इस मामले में सूरज पंचोली पर गंभीर आरोप लगाए थे। जिया खान की मां राबिया द्वारा अपने वकील के जरिये दायर की गई अर्जी में कहा गया है कि फर्स्ट इंफॉर्मेट एविडेंस में मृतक के साथ रिलेशनशिप के दौरान आरोपी के फिजिकल और मेंटल दुर्व्यवहार को हाईलाइट करता है। जो क्लियरली आरोपी की हिंसक प्रकृति को बया करता है, जिसे गवाह मेनका हरिसिंघानी द्वारा सपोर्ट किया गया था। हालांकि वह होस्टाइल हो गई थीं। राबिया खान के आरोपों के बाद यह मामला सीबीआई को दिया गया। जिया खान की मां राबिया खान के अनुसार उनकी बेटी ने आत्महत्या नहीं बल्कि उसकी हत्या हुई है। बता दें कि जिया खान ने अपनी डेब्यू फिल्म में ही अमिताभ बच्चन के साथ काम किया था। राम गोपाल वर्मा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का नाम निशब्द था। इसके बाद उन्होंने आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म गजनी में काम किया। उनकी अंतिम फिल्म अक्षय कुमार स्टारर फिल्म हाउसफुल थी। गजनी और हाउसफुल दोनों फिल्मों ने 100 करोड़ से ज्यादा कारोबार किया था।
VIDEO | "None of the judgments in these 10 years has gone against Sooraj Pancholi. The investigation was done by both Mumbai Police and CBI but not a single evidence was found against him," says Prashant Patil, lawyer of Sooraj Pancholi. pic.twitter.com/9ALNpaU5Sq
— Press Trust of India (@PTI_News) April 28, 2023