Wed, October 4, 2023

DW Samachar logo

सूडान में 10 दिनों से जारी खूनी जंग के बीच 72 घंटे का संघर्ष विराम, 561 भारतीयों को एअरलिफ्ट से लाया जा रहा

Sudan over 500 Indians evacuated under Operation Kaveri
Sudan : over 500 Indians evacuated under Operation Kaveri
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

सूडान में पिछले 10 दिनों से जारी गृह युद्ध में हालात बद से बदतर हो गए हैं। भारत समेत कई देशों के लोग छोड़कर जा रहे हैं। अमेरिका और सऊदी अरब की कोशिशों से अगले 72 घंटे तक सूडान में सिविल वॉर थमा रहेगा। दूसरी तरफ, 4 हजार भारतीयों को निकालने के लिए ऑपरेशन कावेरी शुरू हो चुका है। इस बीच, पिछले 24 घंटों में साढ़े पांच सौ से ज्यादा भारतीयों को निकाल लिया गया है। इन्हें सऊदी अरब के जेद्दाह लाया जा चुका है। अब तक तीन बैच में 561 लोगों को जेद्दाह पहुंचा दिया गया है। मामले पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि, पहले बैच में 278 भारतीयों को नेवी के जहाज आईएनएस सुमेधा से सूडान पोर्ट से सऊदी अरब के जेद्दाह पहुंचाया गया है। इसके बाद 148 और 135 भारतीयों के दो अलग-अलग बैच को भारतीय वायु सेना के C-130J एयरक्राफ्ट से जेद्दाह पहुंचाया गया। इस तरह अब तक 561 भारतीय जेद्दाह पहुंच चुके हैं। वहां से इन नागरिकों को जल्द ही एयरलिफ्ट कर वापस भारत लाया जाएगा। गौरतलब है कि, सूडान में पैरामिलिट्री फोर्स और सेना के बीच बीते 10 दिन से खुनी जंग जारी है। यहां दोनों ग्रुप ही सत्ता पर अपना कब्जा करना चाहते हैं। इस भयंकर जंग में 416 लोगों और सैनिकों की मौत हो चुकी है। इसे देखते हुए भारत समेत कई देश वहां से अपने नागरिकों को तुरंत ही निकाल रहे हैं।वहीं अन्य मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अर्धसैनिक बल सूडान की राजधानी खार्तूम में इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कब्जा करने की पुरजोर कोशिश में है। बताया जा रहा है कि यहां फंसे विदेशी नागरिकों में लगभग 3,000 अकेले भारतीय समुदाय के लोग हैं। यहां हिंसा में केरल के अल्बर्ट ऑगस्टाइन (48) की गोली लगने से पहले ही मौत हो चुकी है। ऐसे में फिलहाल यह ऑपरेशन बहुत ही ज्यादा संजीदा और खतरनाक हो गया है।

Relates News

लेटेस्ट न्यूज़