
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
आप सांसद संजय सिंह, इस वक्त आम आदमी पार्टी का केजरीवाल के बाद का एक ऐसा सिपाही जो संसद के अंदर से लेकर बाहर तक खूब आप के मुद्दे उठाते हैं और एक बार फिर से उन्होंने केजरीवाल के आवास की मरम्मत वाले मुद्दे को उठाया है और साथ ही केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि देश के मुद्दों से, पुलवामा जैसे मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए सीएम केजरीवाल के घर पर चर्चा की जा रही है। यह घर 80 साल पुराना था। सीएम के माता-पिता जहां रहते थे वहां, सीएम जहां रहते थे वहाँ छत गिर गई। पीडब्ल्यूडी की रिपोर्ट के बाद वहां नया घर बनाया गया।
संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री जो ख़ुद को फ़क़ीर कहते हैं उनका घर बन रहा है 500 करोड़ में। अभी जहाँ रह रहे हैं उस घर को ठीक करने में 90 करोड़ खर्च हुए। प्रधानमंत्री एक लाख 60 हज़ार का चश्मा इस्तेमाल करते हैं, उनके क़ाफ़िले में जो कार चलती है वो है 12 करोड़ की। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रवक्ता को सुन रहा था ऐसा लग रहा था कि तुरंत रो देंगे, इतने व्याकुल थे। कोरोना का ज़िक्र कर रहे थे, वे भूल गए कि जब श्मशान में लाशें बिछी हुई थीं, तब प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल के चुनाव में व्यस्त थे और उसी दौरान 12 करोड़ की गाड़ियाँ ख़रीदी गईं, महामारी के दौरान ही 8400 करोड़ का हवाई जहाज़ ख़रीदा। प्रधानमंत्री कितने कपड़े बदलते हैं, यह दिखता ही है।
संजय सिंह ने कहा कि हमारे सीएम केजरीवाल लगातार लोगों की सेवा में लगे थे, हमारे स्वास्थ्य मंत्री को कोरोना हो गया फिर भी काम में लगे रहे। उन्होंने कहा कि भाजपा अपने लाट साहब से भी तो पूछें, एलजी के घर की मरम्मत में 15 करोड़ खर्च हुआ, पीएम के घर की मरम्मत में 90 करोड़ खर्च हुआ और अब 500 करोड़ का नया घर बन रहा है।
आपको बता दें कि सीएम केजरीवाल के आवास की मरम्मत में कुल खर्च 15 करोड़ रूपये हो रहा है जिसको लेकर भाजपा पूरी तरह से उग्र है और भाजपा लगातार आरोप लगा रही है कि जो इंसान आम आदमी बनकर और राजनीति से भ्रष्टाचार को खत्म करने कि करते हुए अपनी राजनीति करियर की शुरुआत की थी आज वह पूरी तरह से खास आदमी बन चुका है और साथ ही भ्रष्टाचार का पर्याय बन गया है।