Wed, September 27, 2023

DW Samachar logo

Former Punjab CM and Shiromani Akali Dal patron Parkash Singh Badal passes away

पंजाब पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का 95 वर्ष की उम्र में निधन

JOIN OUR WHATSAPP GROUP

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता प्रकाश सिंह बादल का आज 95 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। पूर्व मुख्य्मंत्री प्रकाश सिंह बादल कई दिनों से मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती थे। प्रकाश सिंह बादल को सोमवार को भी एक निजी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में रखा गया था, जहां चिकित्सक उनके स्वास्थ्य की करीबी निगरानी कर रहे थे। पूर्व मुख्य्मंत्री बादल को सांस लेने में परेशानी होने की शिकायत के बाद एक हफ्ते पहले मोहाली में फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

बता दें कि सोमवार शाम जारी एक मेडिकल बुलेटिन में निजी अस्पताल ने कहा था, ‘‘प्रकाश सिंह बादल अब भी आईसीयू में चिकित्सकों की करीबी निगरानी में हैं। ’’ हालांकि, अस्पताल के सूत्रों ने कहा था कि बादल के स्वास्थ्य में हल्का सुधार हुआ था।

Relates News

लेटेस्ट न्यूज़